20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर की बेटियां नंबर वन

मैट्रिक परीक्षा. कोसी, सीमांचल व अंग में भागलपुर की छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर भागलपुर : मैट्रिक परीक्षा में भागलपुर की बेटियों ने सफलता का डंका बजा दिया है. कोसी, सीमांचल व अंग में भागलपुर की बेटियां नंबर वन रही हैं. यहां की छात्राओं की सफलता का औसत सबसे अधिक है. मैट्रिक परीक्षा में 49.66 फीसदी […]

मैट्रिक परीक्षा. कोसी, सीमांचल व अंग में भागलपुर की छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर

भागलपुर : मैट्रिक परीक्षा में भागलपुर की बेटियों ने सफलता का डंका बजा दिया है. कोसी, सीमांचल व अंग में भागलपुर की बेटियां नंबर वन रही हैं. यहां की छात्राओं की सफलता का औसत सबसे अधिक है. मैट्रिक परीक्षा में 49.66 फीसदी छात्राएं कामयाब रही हैं. भागलपुर से 24,824 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई, जिसमें 12,779 पास हुई. एनके हाइ स्कूल झंडापुर की छात्रा पल्लवी कुमारी ने 455 अंक हासिल कर राज्य में नौवां स्थान पाने का गौरव हासिल किया. कोसी, सीमांचल व अंग के 13 जिलों में सबसे अधिक फर्स्ट डिवीजन भागलपुर के ही नाम रहा. 8980 फर्स्ट डिवीजन से पास हुए, जिसमें 3845 छात्राएं हैं जबकि 5745 छात्र. सबसे अधिक 14903 सेकेंड और 5080 थर्ड डिवीजन भी भागलपुर के ही खाते में आया.
कोसी में बेटियों का बदतर प्रदर्शन
मधेपुरा में 15,221 में 10,220 फेल
कोसी में बेटियों का बदतर प्रदर्शन रहा. बेटियों के मामले में सबसे खराब प्रदर्शन मधेपुरा का रहा. इस जिले की 76 फीसदी लड़कियां परीक्षा में फेल हुई हैं. मधेपुरा से 15,221 छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें 5001 ही पास हो पायी, जबकि 10,220 लड़कियां फेल कर गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें