19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम व केंद्रीय मंत्री करेंगे आइआइआइटी का उद्घाटन

भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में भागलपुर आइआइआइटी का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर करेंगे. उद्घाटन तिथि 31 जुलाई तय की गयी है. इसका प्रस्ताव बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ने केंद्र व बिहार सरकार को भेजा है. ट्रिपल आइटी खोलने की इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस […]

भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में भागलपुर आइआइआइटी का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर करेंगे. उद्घाटन तिथि 31 जुलाई तय की गयी है. इसका प्रस्ताव बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ने केंद्र व बिहार सरकार को भेजा है.

ट्रिपल आइटी खोलने की इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में चल रही तैयारी की समीक्षा करने के बाद यह जानकारी बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के निदेशक अतुल सिन्हा ने दी. पहले सत्र की शुरुआत इंजीनियरिंग कॉलेज के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट में होगी. इसमें नामांकित

सीएम व केंद्रीय मंत्री…
छात्र कॉलेज के नवनिर्मित ब्वॉयज होस्टल में रहेंगे. छात्राओं के लिए भी होस्टल तैयार किया जा रहा है. क्लास रूम से लेकर होस्टल तक तैयार कर रहे भवन निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि 15 जुलाई तक काम पूरा कर हैंडओवर कर दें, ताकि समय पर संस्थान का उद्घाटन किया जा सके.
दो कोर्स में 120 छात्रों का होगा नामांकन : भागलपुर ट्रिपल आइटी के निदेशक प्रो पी महंता ने बताया कि जेइइ एडवांस में उत्तीर्ण छात्रों की ऑनलाइन काउंसेलिंग जारी है. इन्हीं छात्रों का नामांकन ट्रिपल आइटी में भी होगा. पहले सत्र की शुरुआत दो कोर्स से होगी. पहला कोर्स कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग व दूसरा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग होगा. इसमें 60-60 स्टूडेंट का नामांकन होगा. इस संस्थान का मेंटर इंस्टीट्यूशन ट्रिपल आइटी गुवाहाटी है.
इसी की देखरेख में भागलपुर ट्रिपल आइटी स्थापित होगा. देश के विभिन्न हिस्सों से फैकल्टी की नियुक्ति की जायेगी, जिसकी प्रक्रिया चल रही है. निरीक्षण के दौरान केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग के संयुक्त सचिव राकेश रंजन, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार व शिक्षक प्रो शशांक शेखर भी मौजूद थे.
31 जुलाई को उद्घाटन करने का विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ने भेजा प्रस्ताव
इसी वर्ष एक अगस्त से शुरू हो जायेगा पहला सत्र
बिहार का इकलौता संस्थान होगा भागलपुर का ट्रिपल आइटी
फैकल्टी नियुक्ति की चल रही
है प्रक्रिया
भागलपुर, बुधवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें