10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनी सरकार, तो डीआरएम आफिस बनेगा

भागलपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व स्थानीय सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही भागलपुर में डीआरएम कार्यालय खुलेगा. उन्होंने हवाई सेवा और बाइपास की राह में रोड़ा अटकाने का आरोप भी राज्य सरकार पर लगाया. श्री हुसैन रविवार को खरमनचक स्थित मर्यादा भवन में भाजपा केंद्रीय […]

भागलपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व स्थानीय सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही भागलपुर में डीआरएम कार्यालय खुलेगा. उन्होंने हवाई सेवा और बाइपास की राह में रोड़ा अटकाने का आरोप भी राज्य सरकार पर लगाया. श्री हुसैन रविवार को खरमनचक स्थित मर्यादा भवन में भाजपा केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे पत्थरों में अपना नाम लिखवाते हैं, और हम जनता के दिलों में नाम लिखा चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं में कोई मतभेद नहीं है.

सभी गिला-शिकवा भूल कर नमो को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एकजुट होकर चुनाव में काम करेंगे. जो भी शिकायत है वह 16 मई को बंद कमरे में बैठ कर हमलोग दूर कर लेंगे. उन्होंने कहा कि भागलपुर में हवाई सेवा और बायपास मुख्य मुद्दा था. पर राज्य सरकार की लापरवाही के कारण यह मामला अटका हुआ है. उन्होंने कहा कि अश्विनी चौबे की कमी भागलपुर के लोगों को जरूर खलेगी, पर वे हमें अपना आशीर्वाद देकर गये हैं.

न मैं बाहरी, न वो बाहरी, हम दोनों बिहारी : श्री चौबे के बक्सर जाने पर सांसद ने कहा कि लोग कहते हैं कि मैं बाहरी हूं, पर मेरा तो यहां से पुराना नाता है. ठीक उसी तरह से श्री चौबे का भी बक्सर से पुराना रिश्ता रहा है.

इसलिए न मैं बाहरी, न वो बाहरी दोनों बिहारी हैं. केंद्र में सरकार बनने के बाद जब बिहार में सुशील मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी तो नवगछिया को जिला का दर्जा मिल जायेगा, तो भागलपुर के इंजीनियर शैलेंद्र बाहरी तो नहीं हो सकते हैं. मेरा सौभाग्य रहा कि सात सालों में मेरे दरवाजे पर किसी ने आ कर विरोध नहीं किया. कुछ लोग चाहते हैं कि मैं यहां से बाहर चला जाऊं, पर यहां की जनता मुङो दिल से चाहती है.

बड़ा नेता वही जिनकी वाणी पर नियंत्रण : सांसद ने कहा कि बड़ा नेता वही बनेगा जो वाणी पर नियंत्रण रखेगा. मेरी ट्रेनिंग अटल और आडवाणी जी के यहां हुई है. कार्यकर्ता किसी चीज को इश्यू न बनाएं. जसवंत सिंह को टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि टिकट के अलावा भी पार्टी में कई तरह के सम्मान होते हैं.

बाहर भी करेंगे प्रचार, कार्यकर्ता संभालेंगे कमान : सांसद ने कहा कि पिछली बार शकुनी चौधरी मजबूत पहलवान मेरे मुकाबले थे, उसके बाद सदानंद सिंह थे, पर इस बार मेरे मुकाबले कोई नहीं है. इसलिए दूसरे जिलों में भी मैं प्रचार में जाऊंगा. उन्होंने अपनी जीत का दावा किया.

बिहपुर से लीड नहीं दिलाया, तो नहीं लड़ूंगा चुनाव : इंजीनियर शैलेंद्र

बिहपुर के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि जिस बुलो मंडल को हम हरा चुके हैं, उन्हें राजद ने शाहनवाज के मुकाबले मैदान में उतारा है. अगर हम बिहपुर से 20 से 22 हजार वोटों से लीड नहीं दे पाये, तो विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मैं जब भी कहीं भाषण देने खड़ा होता हूं, तो लोग मुङो एक बार देखते हैं, और कहते हैं कि यही व्यक्ति है जिसने बुलो मंडल को हराया है. ऐसे में वह व्यक्ति क्या मुकाबला करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें