भागलपुर : भागलपुर और आस-पास के जिलों का आतंक मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले कुख्यात इनामी अपराधी सत्तन यादव को गिरफ्तार किये जाने की सूचना है. हालांकि भागलपुर के कोई भी वरीय पुलिस अधिकारी उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे पर सूचना है कि पटना से आयी एसटीएफ की टीम ने सत्तन यादव को गंगा पार से गिरफ्तार कर लिया है. सत्तन यादव की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को एसटीएफ की टीम ने शहर के अलावा गंगा पार नवगछिया के इलाके में भी छापेमारी की.
Advertisement
इनामी अपराधी सत्तन यादव गिरफ्तार!
भागलपुर : भागलपुर और आस-पास के जिलों का आतंक मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले कुख्यात इनामी अपराधी सत्तन यादव को गिरफ्तार किये जाने की सूचना है. हालांकि भागलपुर के कोई भी वरीय पुलिस अधिकारी उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे पर सूचना है कि पटना से आयी एसटीएफ की टीम ने सत्तन यादव को […]
इनामी अपराधी सत्तन…
सत्तन से संपर्क में रहनेवाले को पहले उठाया : सत्तन यादव एसटीएफ की रडार पर पहले से ही था. कुख्यात अपराधी से फोन पर लगातार संपर्क में रहनेवाले तक पहले एसटीएफ पहुंची. उसका मोबाइल नंबर सर्विलांस पर था जिससे उसकी सत्तन से बातचीत का पता चल रहा था. सत्तन से बात करनेवाले को उठाने के बाद उसकी निशानदेही पर ही एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की जिससे सफलता मिलने की सूचना है. सत्तन यादव पुलिस के लिए सिर दर्द रहा है. उस तक पहुंचना मुश्किल इसलिए भी रहा है क्योंकि उसकी कोई तस्वीर भी पुलिस के पास उपलब्ध नहीं थी. सत्तन अपराधियों का गिरोह चलाता रहा पर खुद को पुलिस से बचाने में वह सफल रहा.
मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है सत्तन यादव
सत्तन से फोन पर लगातार संपर्क करनेवाले को एसटीएफ ने उठाया
उसी की निशानदेही पर गंगा पार से सत्तन को गिरफ्तार किये जाने की सूचना
जिले की पुलिस सालों से सत्तन की तलाश में थी, उसकी कोई तसवीर भी पुलिस के पास नहीं थी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement