विश्व पर्यावरण दिवस. जगह-जगह पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
Advertisement
पेड़ हमारे मित्र, इनसे मिलती है जिंदगी
विश्व पर्यावरण दिवस. जगह-जगह पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प नवगछिया : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कॉलेज की प्राचार्य डॉ भावना झा ने पौधरोपण किया. मौके पर एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सीता भगत, बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह, डॉ सिकंदर […]
नवगछिया : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कॉलेज की प्राचार्य डॉ भावना झा ने पौधरोपण किया. मौके पर एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सीता भगत, बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह, डॉ सिकंदर चौधरी, सुशील कुमार मंडल, देवाशीष लाहिरी, डॉ ए जामा, डॉ अरुण कुमार झा, डॉ नीलम कुमारी के अलावा शिक्षकेतर कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने लगभग 50 फलदार पौधे लगाये. प्राचार्य भावना झा ने कहा कि पेड़ हमारे मित्र हैं, इनसे हमें ऑक्सीजन मिलती है. उन्होंने पौधरोपण के लिए युवाओं से आगे आने का आह्वान किया.
एसपी ने किया पौधारोपण
गोपालपुर . नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल में पौधरोपण किया. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों से ही प्रदूषण दूर होता है. नीम के पेड़ पर्यावरण स्वच्छ रखने के अलावा इससे कुष्ठ जैसी बीमारी भी दूर होती है. विद्यालय के प्रबंध निदेशक सुरेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि विद्यालय परिवार की ओर से दो वर्ष में 25 हजार नीम के पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया है. प्राचार्य डाॅ एसएन पांडे ने भी विचार रखे. मध्य विद्यालय पकरा में प्रधानाध्यापक त्रिवेणी सिंह, सीआरसीसी ज्ञान चंद्र ज्ञानू व विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव व छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण किया. आदर्श ग्राम धरहरा में ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने भी पौधरोपण किया.
नारायणपुर . अभाविप की नारायणपुर इकाई की ओर से नगर मंत्री पंकज कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया. मौके पर पूर्व नगर मंत्री सुमित कुमार, काॅलेज मंत्री निकेश कुमार, प्राचार्य विभांशु मंडल, दिलखुश कुमार यादव, नायक ,गौतम, ब्रजेश, गोविंद, नीलेश, सूरज, सुनील सआदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement