ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार चीनी मिल कर्मी की मौत

ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार चीनी मिल कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

By DIGVIJAY SINGH | January 11, 2026 9:50 PM

रामनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलगोला स्थित हरिनगर शुगर मिल के मुख्य द्वार के समीप रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. मस्जिद के पास सड़क पर एक ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार चीनी मिल कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सिकटा बेलवा गांव निवासी 60 वर्षीय बृजेश यादव के रूप में की गई है. वे हरिनगर चीनी मिल में कार्यरत थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक हरिनगर शुगर मिल में गन्ना गिराकर बाहर निकल रहा था. इसी दौरान स्कूटी सवार बृजेश यादव ट्रक की चपेट में आ गए. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल पीएचसी रामनगर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रक का शीशा तोड़ दिया और चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. बताया गया कि ट्रक संख्या बीआर 22 जी 7806 है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीपक कुमार,एसआई संजय गोंड, राजकुमार राय समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है