16 से समृद्धि यात्रा पर निकलेंगे मुख्यमंत्री, बेतिया से होगी शुरुआत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से राज्यव्यापी समृद्धि यात्रा पर निकलेंगे.

By DIGVIJAY SINGH | January 11, 2026 9:53 PM

– मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, डीएम ने लिया जायजा बेतिया . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से राज्यव्यापी समृद्धि यात्रा पर निकलेंगे. इसकी शुरुआत पश्चिमी चंपारण से होगी. मुख्यमंत्री नीतीश की यह 16वीं यात्रा होगी. हर बार की तरह इसकी शुरुआत भी पश्चिम चंपारण से हो रही है. यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री जिले में चल रही विकास योजनाओं की जमीनी सच्चाई जानेंगे. नई परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे. आम जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे. बेतिया में 16 जनवरी को यात्रा के शुभारंभ के दौरान सीएम का कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण प्रस्तावित है. वहां औद्योगिक निवेश और रोजगार से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद बेतिया के रमना मैदान बेतिया में जन संवाद कार्यक्रम होगा. कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक होगी. इसमें विभिन्न विभागों की योजनाओं, लंबित मामलों और कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी. मुख्य सचिव के निर्देश पर जिला प्रशासन यात्रा की तैयारियों में जुट गया है. कुमारबाग औद्योगिक जोन समेत सभी संभावित स्थलों पर युद्धस्तर पर कार्य चल रहे है. रविवार को डीएम तरनजोत सिंह भी कुमारबाग पहुंच तैयारियों का जायजा लिये. जानकारी के अनुसार, समृद्धि यात्रा में सीएम के साथ डिप्टी सीएम सह सूबे के गृह मंत्री सम्राट चौधरी समेत अन्य विभागों के मंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी समेत अन्य अधिकारी रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है