साढ़ के हमले में आधा दर्जन लोग घायल
पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के परसा गांव में साढ़ ने जमकर उत्पात मचाया है.
मैनाटांड . पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के परसा गांव में साढ़ ने जमकर उत्पात मचाया है. आधा दर्जन से अधिक लोगों को साढ़ ने घायल भी कर दिया है. हालांकि ग्रामीणों की सूचना पर टीभीओ डॉ अरमानुल्लाह के नेतृत्व में पहुंची मेडिकल टीम के सदस्य आमोद गिरी, प्रेम कुमार,अरविंद कुमार, नीतीश कुमार सहित ग्रामीण के सहयोग से उसे रेस्क्यू किया गया. जानकारी के अनुसार परसा के अभिनंदन कुमार, बैजनाथ साह, नथुनी मियां, रामजी प्रसाद,फारूक मियां सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को साढ़ ने हमला कर जख्मी कर दिया. घायल लोगों को स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया. वहीं साड़ के द्वारा दरवाजे पर खड़े ट्रैक्टर और बोलेरो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. टीभीओ के नेतृत्व में साढ़ के रेस्क्यू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
