गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज पश्चिम चंपारण में खेल, उत्साह और ऊर्जा का संगम दक्ष 3.0 का आयोजन

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज पश्चिम चंपारण में आयोजित होने वाले वार्षिक खेल महोत्सव दक्ष 3.0 का औपचारिक शुभारंभ अत्यंत उत्साहपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में किया गया.

By SATISH KUMAR | January 10, 2026 8:51 PM

चनपटिया . गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज पश्चिम चंपारण में आयोजित होने वाले वार्षिक खेल महोत्सव दक्ष 3.0 का औपचारिक शुभारंभ अत्यंत उत्साहपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में किया गया. यह खेल महोत्सव 9 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक चलेगा, जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. उद्घाटन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियां विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं तथा खेल जीवन में अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना का विकास करते हैं. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने और हार-जीत से ऊपर उठकर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी. इस चार दिवसीय खेल आयोजन का सफल संचालन महाविद्यालय के खेल पदाधिकारी मु. वकार शहीद एवं श्री राहुल कुमार के नेतृत्व में किया जा रहा है, जिनके मार्गदर्शन में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स सहित अनेक इनडोर एवं आउटडोर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. उद्घाटन समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा मार्च-पास्ट, खेल शपथ, राष्ट्रगान और उत्साहपूर्ण सहभागिता ने पूरे परिसर को ऊर्जा से भर दिया. इस अवसर पर संस्थान के प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्रों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया. आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिताओं की निष्पक्षता और सुचारु संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं. संस्थान के खेल समन्वयक राहुल कुमार ने बताया कि दक्ष 3.0 में विजेता छात्र 15 जनवरी से मुजफ्फरपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में होने वाले मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता उमंग 3.0 में भाग लेंगे. आगे उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों का उत्साह और अधिक बढ़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है