ट्रेन पकड़ने जा रहे युवक की बाइक रोक, मोबाइल और छह हजार रुपए बदमाशों ने छीने

नरकटियागंज बलथर मुख्य पथ पर भसुरारी गांव के समीप बदमाशों ने एक युवक की बाईक रोक मोबाइल और छह हजार रूपया छीन लिया है.

By SATISH KUMAR | January 10, 2026 8:50 PM

नरकटियागंज. नरकटियागंज बलथर मुख्य पथ पर भसुरारी गांव के समीप बदमाशों ने एक युवक की बाईक रोक मोबाइल और छह हजार रूपया छीन लिया है. मामले में साठी थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा गांव निवासी फिरोज आलम ने शिकारपुर थाना में एफआइआर दर्ज कराई है. एफआईआर में उसने बताया है कि वह ट्रेन पकड़ने के लिए बाइक से नरकटियागंज जा रहा था. रास्ते में पोखरिया और भसुरारी के बीच पूल के पास पहुंचा तो पूल के नजदीक पीपल के पेड़ के पास तीन लोग पहले से खड़े थें. वहीं पर एक बाइक भी थी जो बीना नंबर की थी. पूल से जैसे ही बढ़ा तो आगे से तीनों ने उसे घेर लिए. बाइक से नीचे उतार कर उसका मोबाइल तथा पॉकेट से छह हजार रुपए छीन लिए. बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी और एक बीना नंबर प्लेट की गाड़ी पर सवार होकर वहां से भाग निकले. वह किसी तरह भसुरारी गांव पहुंचा और अपने भाई को वहां बुलाया. उसके बाद इसके भाई के मोबाइल नंबर से 112 पुलिस टीम को सूचना दी गई. एफआइआर में उसने अज्ञात तीन बदमाशों को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है