थरुहट क्षेत्र की महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर एकवा में खुला सिलाई केंद्र
नरकटियागंज चीनी मिल की ओर से एकवा गाव में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोला गया.
नरकटियागंज . थरुहट क्षेत्र की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिये नरकटियागंज चीनी मिल की ओर से एकवा गाव में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोला गया. मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड द्वारा अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी सीएसआर के तहत खुले सिलाई स्कूल का उद्घाटन संयुक्त रूप से कार्यपालक अध्यक्ष रविन्द्र कुमार तिवारी एवं ईबीपी राजीव त्यागी ने किया. इस अवसर पर कार्यपालक अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने कहा कि सिलाई स्कूल के माध्यम से क्षेत्र की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को व्यावसायिक सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत प्रतिभागी महिलाओं को मास्टर ट्रेनर का प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा. इससे महिलाएं न केवल स्वयं सिलाई कार्य के माध्यम से आजीविका अर्जित कर सकेंगी, बल्कि आगे चलकर अन्य महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें भी आत्मनिर्भर बना सकेंगी. कार्यक्रम में कंपनी के केन हेड के.एस. ढाका, एचआर हेड नवीन तिवारी, प्रशिक्षण कार्य की जिम्मेदारी मास्टर ट्रेनर आयशा को सौंपी गई है, जो आगामी 15 दिनों तक महिलाओं को सिलाई का गहन प्रशिक्षण देंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
