पालतू गाय का बाघ ने किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत

टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में इन दिनों वन्य जीवों की चहलकदमी से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो चला है.

By SATISH KUMAR | January 10, 2026 8:46 PM

वाल्मीकिनगर. टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में इन दिनों वन्य जीवों की चहलकदमी से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो चला है. इसी दौरान वन क्षेत्र से सटे हवाई अड्डा से चरघरिया गांव निवासी बृज साह के पालतू गाय को एक बाघ ने वन क्षेत्र से निकलकर शनिवार की अहले सुबह पशु बथान में घुसकर हमला कर मार डाला. इस बाबत पशु पालक बृज शाह की पत्नी ने बताया गाय के चिल्लाने पर जब वह घर से निकली तो उसने बाघ को दिखा. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है. वहीं वाल्मीकिनगर क्षेत्र में इन दोनों सिंचाई विभाग के जी टाइप कॉलोनी क्षेत्र में वन क्षेत्र से निकलकर बाघ का विचरण लगातार हो रहा है. जिससे ग्रामीण भय के माहौल में है विगत एक सप्ताह पूर्व बाघ ने एक घुमंतू आवारा पशु सांड को अपना शिकार बनाया था. इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है. घटनास्थल पर वन कर्मियों की टीम को जांच के लिए भेजा गया है.पग चिह्नों की जांच के बाद ही बाघ या तेंदुआ के द्वारा हमला किया गया है इसकी पुष्टि हो पाएगी और उन्होंने बताया कि गंडक कॉलोनी में घूम रहे बाघ की चहलकदमी पर वनकर्मी नजर बनाए हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है