अलग-अलग सड़क हादसों में छात्र समेत दो की मौत
दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई,
– बेतिया-नवलपुर मार्ग में पेट्रोल पंप के पास आमने-सामने टक्कर में हुई युवक की मौत – लौरिया में बहन के घर से लौट रहे सगे भाइयों में एक की गई जान बेतिया/चनपटिया . जिले में शनिवार की शाम रफ्तार का कहर देखने को मिला. योगापट्टी और चनपटिया थाना क्षेत्रों में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन हादसों से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है. पहली घटना योगापट्टी थाना क्षेत्र के नवगावां गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास घटी. बेतिया-नवलपुर मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में प्रयगवा गांव निवासी नमी प्रसाद कुशवाहा के 22 वर्षीय पुत्र विनय कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बुलेट मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे, जो ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े. हादसे में कौलापुर गांव निवासी प्रिंस कुमार, नागमणि कुमार, पटखौली गांव निवासी दिल मोहम्मद तथा गोलाघाट गांव निवासी रामू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही योगापट्टी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. सीएचसी के चिकित्सक डॉ तारीक अनवर ने अन्य सभी की भी हालत गंभीर बताई है. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. दूसरी घटना चनपटिया थाना क्षेत्र के सेनुवरिया और उत्तरवाहिनी के बीच घटी, जहां बाइक और अज्ञात वाहन की टक्कर में पुरैना गांव निवासी दो सगे भाइयों में छोटे भाई दीपक डोम (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़ा भाई भूषण डोम (35) गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों के अनुसार दोनों भाई अपनी बहन के घर लौरिया गए थे, जहां प्रसव होने वाला था. वहीं से लौटते समय यह हादसा हुआ. घायल भूषण को चनपटिया सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. दोनों घटनाओं के बाद मृतकों के गांवों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जवान बेटों की मौत से बिखर गई परिवार की खुशियां बेतिया . बेतिया-योगापट्टी मुख्य मार्ग पर शनिवार शाम हुई सड़क दुर्घटना ने एक हंसता-खेलता घर उजाड़ दिया. हादसे में मृत विनय कुमार सिर्फ 22 साल का था और बीए का छात्र था. वह अपने माता-पिता का सहारा और परिवार की उम्मीद था. शनिवार शाम करीब 6:30 बजे वह घर से यह कहकर निकला था कि फत्तेपुर बाजार से सामान लेकर लौटेंगे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह उसकी आखिरी यात्रा होगी. पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बुलेट बाइक ने उसे टक्कर मार दी. लोग दौड़कर पहुंचे, अस्पताल ले जाया गया, परिवार ने दुआएं मांगी, लेकिन रात करीब 8 बजे डॉक्टरों ने जवाब दे दिया. मां उमरावती देवी बेसुध हैं, पिता नमी प्रसाद कुशवाहा फूट-फूटकर रो रहे हैं. छोटा भाई और बहन सदमे में हैं. गांव में सन्नाटा है. इधर, चनपटिया के पुरैना के दीपक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
