सीएम के दौरे को लेकर डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 16 जनवरी को स्पेशल इकोनॉमिक जोन कुमार बाग में संभावित यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है.
– स्पेशल इकोनॉमिक जोन कुमार बाग आएंगे सीएम चनपटिया . सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 16 जनवरी को स्पेशल इकोनॉमिक जोन कुमार बाग में संभावित यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. रविवार को डीएम तरणजोत सिंह के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पेशल इकोनॉमिक जोन का दौरा किया. इस दौरान डीएम ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया और मौजूद अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए. निरीक्षण का उद्देश्य मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करना, सुरक्षित एवं प्रभावी बनाना था. अधिकारियों ने स्पेशल इकोनॉमिक जोन स्थित हेलीपैड, साफ-सफाई, पहुंच मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था एवं तकनीकी मानकों का बारीकी से जायजा लिया. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हेलीपैड से संबंधित सभी आवश्यक कार्य समय से पूर्ण कर लें. उन्होंने सुरक्षा मानकों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। निरीक्षण के दौरान विधि-व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गयी. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री का संभावित कार्यक्रम काफी व्यस्त और बहुआयामी रहेगा. वें स्पेशल इकोनॉमिक जोन में उद्यमियों के विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री उद्यमियों से बातचीत भी करेंगे. इसके लिए स्पेशल इकोनॉमिक जोन में 3 दर्जन से अधिक स्टॉल लगाए जा रहे हैं. जहां विभिन्न समानों के प्रदर्शनी को लगाए जाएंगे. इसके अलावे सीएम कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी कर सकते हैं. इधर, प्रशासनिक अमला आने वाले दिनों में तैयारियों को और तेज करने में जुटा है, ताकि कार्यक्रम को सफल और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जा सके. निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ बियाडा के कार्यकारिणी निदेशक चंद्रशेखर सिंह, एडीएम राजीव कुमार सिन्हा, एसडीएम विकास कुमार सहित कई अधिकारी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
