रसगुल्ला पर दुकान में चोरी करने घुसे चोरों की नीयत डोली
शिकारपुर थाना क्षेत्र के मठिया चौक के होटल संचालक गरीब साह के मिठाई और चाय नाश्ते की दुकान से चोरों ने गैस सिलेंडर, नकदी 33 सौ रुपया और रसगुल्ले की चोरी कर ली है.
नरकटियागंज . शिकारपुर थाना क्षेत्र के मठिया चौक के होटल संचालक गरीब साह के मिठाई और चाय नाश्ते की दुकान से चोरों ने गैस सिलेंडर, नकदी 33 सौ रुपया और रसगुल्ले की चोरी कर ली है. मामले में होटल संचालक ने शिकारपुर थाना में एफआईआर कराई है. एफआईआर में बताया है कि वह मठिया चौक पर चाय नाश्ते की दुकान चलाता है. शनिवार की रात ठंड अधिक पड़ने से वह दुकान बंद कर अपने खिरिया मठिया वार्ड 1 अवस्थित घर पर चला गया. रविवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुचा तो देखा कि दुकान का झपड़ी टूटा हुआ है और मिठाई तथा अन्य रसोई का सामान बिखरा पड़ा है. चोर करीब 3300 रुपये नकद, रसगुल्ले, तीन गैस सिलेंडर और खाने-पीने से जुड़ा अन्य जरूरी सामान चुरा ले गए. गरीब साह ने बताया कि यह कोई पहली वारदात नहीं है. इससे पहले भी उनके होटल में चोरी हो चुकी है, लेकिन चोर आज तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. थनाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि होटल मालिक का लिखित आवेदन मिल गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
