छापेमारी करने गये बिजली विभाग के जेई से मारपीट

नवलपुर थाना क्षेत्र के सेमरी भवानीपुर वार्ड सात में बिजली चोरी की सूचना पर पहुंची बिजली विभाग की टीम से मारपीट की गयी है.

By DIGVIJAY SINGH | January 11, 2026 9:35 PM

योगापट्टी. नवलपुर थाना क्षेत्र के सेमरी भवानीपुर वार्ड सात में बिजली चोरी की सूचना पर पहुंची बिजली विभाग की टीम से मारपीट की गयी है. इस बावत विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राम पुकार राम ने मारपीट करने वाले दो लोगों पर नामजद सहित दर्जनों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जेईई राम कुमार राम ने बताया है कि शनिवार को पिपरहिया पंचायत के वार्ड सात सेमरी गांव में बिजली चोरी करने की खबर पर विभाग की छापेमारी टीम मोहम्मद मासूम के घर पहुंची. वहां पर एक राज मिस्त्री काम कर रहा था. उससे मोहम्मद मासूम को बुलाने के लिए बोला गया. थोड़ी देर में मोहम्मद मासूम और उसके बगल के घर वाला सद्दाम अंसारी और अन्य अज्ञात दर्जनों लोग आये और जेई राम कुमार राम से बात विवाद करते हुए हाथापाई करने लगे. घटना की जानकारी के बाद पहुंची नवलपुर पुलिस ने घटनास्थल पर काम कर रहे साठी थाना के भपटा फुलवरिया गांव निवासी शेख जहीरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मामले की जांचोपरांत अन्य आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि घटना शनिवार की है. बिजली विभाग के कनीय अभियंता के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. साथ ही घटनास्थल से गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है