महाराजा अहिबरन के आदर्शों से प्रेरणा लेकर शिक्षा, सेवा और सकारात्मक कार्यों से बढ़ें आगे : सांसद
महाराजा अहिबरन जयंती समारोह सह भव्य शोभायात्रा का आयोजन पूरे हर्षोल्लास और सामाजिक एकता के संदेश के साथ किया गया.
– ढ़ोल नगाड़ों संग भव्य शोभायात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शहर में मना महाराजा अहिबरन जयंती समारोह – ऑडिटोरियम में विविध कार्यक्रम आयोजित, सांसद, महापौर के साथ बरनवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हुए शामिल बेतिया . बरनवाल परिवार महासम्मेलन के तत्वावधान में रविवार को महाराजा अहिबरन जयंती समारोह सह भव्य शोभायात्रा का आयोजन पूरे हर्षोल्लास और सामाजिक एकता के संदेश के साथ किया गया. कालीधाम मंदिर परिसर से निकली शोभायात्रा में ढोल-नगाड़े, घोड़े, बाइक रैली और आकर्षक साज-सज्जा के बीच सैकड़ों महिला, पुरुष एवं बच्चों ने भाग लेकर समाज की संगठन क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया. शोभायात्रा कालीधाम मंदिर से निकलकर नया बाजार चौक, गैसलाल चौक, द्वारदेवी चौक, राजगुरु चौक, क्रिश्चियन क्वार्टर, लाल बाजार चौक, तीन लालटेन चौक एवं पावर हाउस होते हुए नगर के ऑडिटोरियम सह बापू सभागार पहुंचकर संपन्न हुई. बापू सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद डॉ संजय जायसवाल, नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया, विशिष्ट अतिथि बरनवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि भूषण बरनवाल, बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू बरनवाल, संरक्षक प्रो. अनिल गुप्ता और संयुक्त मंत्री ज्योति प्रकाश वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया. अतिथियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसके पश्चात गणेश वंदना, अभिनंदन समारोह, जाति गीत एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं. नेपाल, पंजाब, तमिलनाडु, राजस्थान एवं बंगाल की पारंपरिक वेशभूषा में सजे कलाकारों ने मनमोहक नृत्य-संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अध्यक्ष विजय बरनवाल, मंत्री राकेश कुमार बरनवाल, संगठन मंत्री कृष्ण मोहन, अजय बरनवाल, दीपक बरनवाल एवं अनुराग बरनवाल ने महाराजा अहिबरन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. सांसद डॉ संजय जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि महाराजा अहिबरन सामाजिक सेवा, संगठन और आदर्श नेतृत्व के प्रतीक थे. उन्होंने कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज को शिक्षा, सेवा और सकारात्मक कार्यों के माध्यम से आगे बढ़ना चाहिए. महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि महाराजा अहिबरन के आदर्श आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि भूषण बरनवाल ने कहा कि समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर रहना चाहिए ताकि सबका समग्र विकास संभव हो सके. अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष विजय बरनवाल ने समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया. आयोजन को सफल बनाने में युवक संगठन के रंजीत बरनवाल, राजेश बरनवाल, मृत्युंजय बरनवाल, मनीष बरनवाल, चंद्र प्रकाश बरनवाल, अमित बरनवाल, निशांत बरनवाल, शुभम कुमार, शिवम कुमार, प्रवीण कुमार, अनिकेत कुमार, दिनेश बरनवाल, कृष्ण मोहन हिंदू एवं राजन बरनवाल की भूमिका सराहनीय रही. समारोह का समापन पुरस्कार वितरण, सामूहिक भोज एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
