22 वर्षों से फरार चल रही महिला नक्सली मीनाक्षी को एसटीएफ व पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस जिला में 22 वर्षों से फरार चल रही महिला नक्सली मीनाक्षी देवी को एसटीएफ व गोबरहिया थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लौकरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव से गिरफ्तार किया है.
बगहा/हरनाटांड़. पुलिस जिला में 22 वर्षों से फरार चल रही महिला नक्सली मीनाक्षी देवी को एसटीएफ व गोबरहिया थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लौकरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव से गिरफ्तार किया है. बता दे कि गिरफ्तार नक्सली मीनाक्षी गोबर्धना थाने को डायनामाइट से उड़ाएं जाए के मामले की आरोपी है. जिस पर पुलिस द्वारा आरोप पत्र भी दायर हो चुका था. लेकिन वह पुलिस गिरफ्त से लगातार फरार चल रही थी. इधर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि महिला नक्सली मीनाक्षी जो गोबर्धना थाना क्षेत्र के चंपापुर दोन गांव की निवासी है वह अपने मायके लौकरिया थाना के सुंदरपुर गांव में रह रही है. सूचना पर एसटीएफ, गोबरहिया एवं लौकरिया थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. जिसमें नक्सली मीनाक्षी को उसके मायके सुंदरपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. उक्त जानकारी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी. वही गोबरहिया थानाध्यक्ष रामानंद साह ने बताया कि नक्सली पर कोर्ट से वारंट था. इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा कुर्की जब्ती व इश्तहार का भी तामिला किया जा चुका था. इधर कोर्ट द्वारा उस पर वारंट निर्गत किया गया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मीनाक्षी की गिरफ्तारी की है. गौरतलब हो कि वर्ष 2003 मई माह में नक्सलियों द्वारा गोबर्धना थाना को डायनामाइट से उड़ा दिया गया था. इस मामले में 25 मई 2003 को 27 नक्सलियों पर गोबर्धना थाना में कांड 10/2003 दर्ज हुआ था. जिसमें पुलिस को महिला नक्सली मीनाक्षी की तलाश कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
