फेसलेस असेसमेंट स्कैम में दिनेश अग्रवाल सीबीआइ की हिरासत में

फेसलेस असेसमेंट स्कैम के आरोप में सीबीआइ ने मेरा स्वाभिमान संस्था के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल को पटना एयर पोर्ट से हिरासत में ले लिया.

By SATISH KUMAR | April 29, 2025 9:18 PM

बगहा. फेसलेस असेसमेंट स्कैम के आरोप में सीबीआइ ने मेरा स्वाभिमान संस्था के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल को पटना एयर पोर्ट से हिरासत में ले लिया. सीबीआइ की टीम ने फेसलेस असेसमेंट स्कीम से जुड़े रिश्वत मामले में दिनेश अग्रवाल के अलावे पटना में आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर विजेंद्र को भी पटना से हिरासत में लिया है. बता दें कि दिनेश अग्रवाल पर फेसलेस योजना को विफल करने का आरोप है. गौरतलब हो कि फेसलेस असेसमेंट स्कीम भारत के आयकर विभाग की एक डिजिटल पहल है. इसका उद्देश्य कर निर्धारण में पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है. गौरतलब हो कि विगत छह फरवरी को सीबीआइ ने दिनेश अग्रवाल के बगहा व दिल्ली आवास पर एक साथ छापेमारी की थी. जांच के दौरान सीबीआइ की टीम ने कुछ आवश्यक कागजात इकट्ठा किये थे. इस दौरान सीबीआइ की टीम ने दिनेश अग्रवाल के आवास पर उनके भाई और पिता से भी पूछताछ की थी. हालांकि उस समय सीबीआइ ने दिनेश अग्रवाल को क्लीन चिट दे दिया था. 25 अप्रैल को सीबीआइ की टीम ने पटना एयरपोर्ट से दिनेश अग्रवाल को हिरासत में लिया है. दिनेश अग्रवाल के भाई उमेश अग्रवाल ने बताया कि सीबीआइ की टीम ने उनको अपनी हिरासत में लिया है. सीबीआइ की टीम उनसे पूछताछ कर रही है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है