शिक्षक पर जानलेवा हमला में एक आरोपित गिरफ्तार, जेल
प्रखंड बगहा दो अंतर्गत उच्च विद्यालय महुअर के शिक्षक दीपक जगन्नाथ पर कुछ ग्रामीणों के द्वारा किये गये.
बगहा. प्रखंड बगहा दो अंतर्गत उच्च विद्यालय महुअर के शिक्षक दीपक जगन्नाथ पर कुछ ग्रामीणों के द्वारा किये गये. हमले के मामले में सेमरा थाना एफआईआर दर्ज हुआ है. दर्ज एफआइआर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.सेमरा थानाध्यक्ष संपत कुमार मामले में पुलिस ने आरोपी किशोर पासवान को गिरफ्तार किया है.जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.उन्होंने बताया कि शिक्षक दीपक जगन्नाथ की पत्नी प्रियंका देवी ने थाने में आवेदन देकर अपने शिक्षक पति पर जानलेवा हमला करने के मामले में सेमरा के करीब आधा दर्जन लोगों को नामजद किया है.थाने को दिये आवेदन में प्रियंका देवी का कहना था कि 3 मई को उनके पति दीपक जगन्नाथ पर पंचायत के मुखिया पति संजय कुमार पासवान,प्रतिनिधि अजय पासवान सहित अर्निका कुमारी, राबड़ी देवी,किशोर पासवान,राकेश पासवान ,मोनू पासवान, आदि लोगों के द्वारा एक साजिश के तहत उन पर जानलेवा हमला किया गया था.हालांकि स्कूली छात्र एवं शिक्षकों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें बचाया गया था.जिसके बाद उक्त लोगों के द्वारा विद्यालय के गेट को बंद कर हंगामा भी किया गया था.जिस पर विद्यालय प्रबंधन के द्वारा इसकी सूचना 102 की पुलिस को दी गई थी.पुलिस की तत्परता से उनके पुलिस पति की जान बची.आवेदन में शिक्षक की पत्नी का यह भी कहना है कि संजय पासवान व अजय पासवान से उनके पिता सुरेंद्र गुप्ता की का पूर्व से राजनीतिक विवाद चल रहा था.इसी विवाद के मद्दे नजर उक्त लोगों ने उनके पति को साजिश के तहत फंसाने एवं उन पर जानलेवा हमला किया था.सेमरा थानाध्यक्ष संपत कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस ने आरोपी किशोर पासवान को गिरफ्तार किया है.साथ ही साथ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
