दंगल के पुरुष वर्ग में वाराणसी के नौशाद व महिला में बेगूसराय की जूही को मिला पहला स्थान

बखरी स्थित श्री श्रीकृष्ण गौशाला प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय गौशाला मेला का शुक्रवार को देर संध्या समापन हुआ.

By MANISH KUMAR | November 1, 2025 9:57 PM

बखरी. बखरी स्थित श्री श्रीकृष्ण गौशाला प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय गौशाला मेला का शुक्रवार को देर संध्या समापन हुआ.मेला के दूसरे दिन महिला एवं पुरुष पहलवानों के बीच आयोजित शानदार दंगल ने लोगों का मन मोह लिया.जहां पुरुष वर्ग में बनारस के नौशाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया,जबकि मेघौना के जावेद द्वितीय स्थान पर रहे. वहीं महिला वर्ग में बेगूसराय की जूही ने प्रथम तथा झारखंड की प्रियंका ने द्वितीय स्थान हासिल किया.इधर स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को भारी बारिश के बावजूद लोग देखने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया. कार्यक्रम के अंत में लिटिल जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान लक्ष्मी गुप्ता ग्रुप,द्वितीय तेजस्विनी,तृतीय स्थान प्रज्ञा व आरवी,गायन में प्रथम स्थान वैद्यनाथ केशरी ग्रुप,द्वितीय अंजलि भारती,खुशी कुमारी, जूनियर डांस में प्रथम स्वर्णिक,द्वितीय स्वीटी कुमारी, तृतीय स्थान इशिका कुमारी तथा सीनियर डांस में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः स्वीटी ग्रुप,परी सिंह एवं धर्मवीर कुमार को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.वही बेस्ट डांस परफॉर्मेंस का खिताब अंशु सेन को दिया गया. साथ ही कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.वही मेला परिसर में खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर चहल-पहल बनी रही.मेला के संयोजक दिलीप केशरी,सहसंयोजक अभिमन्यु केशरी, गौशाला समिति के सचिव कैलाशचंद्र शर्मा,उपाध्यक्ष केदार केशरी,कोषाध्यक्ष प्रवीण साह,सदस्य रामदयाल केशरी, मनोज चौधरी,विवेक खेतान,सोनू सिंह,मनीष कुमार,अनुराग केसरी,विकाश मेहता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.वही कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता गौरव कुमार,प्रेम किशन मन्नू और पवन कुमार सुमन तथा विकाश कुमार ने अपने जोशपूर्ण अंदाज में किया.जबकि सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जज के भूमिका में अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट सह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन इंडिया के अभिषेक राजपूत तथा राष्ट्रीय ब्रोंज मेडलिस्ट सह राज्य सलाहकार बिहार स्टेट डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के हर्ष कुमार ने निभाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है