चुनाव में बेहतर कार्य करने पर कर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र
विधानसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने बाले कर्मियों को एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ ने प्रशस्ति पत्र दिया.
गढ़पुरा. विधानसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने बाले कर्मियों को एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ ने प्रशस्ति पत्र दिया. एसडीओ ने बताया कि इन्हीं तमाम कर्मियों के सहयोग से बिहार विधानसभा चुनाव बेहतर तरीके से संपन्न हुआ. बताया गया कि इस चुनाव में इन कर्मियों के द्वारा परी तन्मयता के साथ दिन रात मेहनत किये थे. एसडीओ के हाथों प्रशस्ति पत्र पानी के साथ तमाम कर्मियों में खुशी व्याप्त था. इस क्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव, गढ़पुरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बिहारी लाल शर्मा, आवास पर्यवेक्षक शशि बिंदु कुमार, आवास सहायक सरोज कुमार, स्वच्छता पर्वेक्षक अजीत कुमार, प्रेमचंद्र झा, शिक्षक रामकुमार महतो समेत अन्य आंचल एवं प्रखंड के कर्मियों को एसडीओ ने प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह वर्धन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
