महापौर ने कार्य का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण कराने के लिए अभियंताओं को दिया निर्देश
नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा शुक्रवार को महापौर के कार्यालय प्रकोष्ठ में की गयी.
बेगूसराय. नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा शुक्रवार को महापौर के कार्यालय प्रकोष्ठ में की गयी. बैठक की अध्यक्षता महापौर पिंकी देवी ने की.बैठक में नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर के द्वारा उपस्थित कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने तथा आवंटित वार्ड का परिभ्रमण करने तथा योजना कार्य का पर्यवेक्षण नियमित रूप से करने आदेश दिया गया. साथ ही यह भी निदेशित किया गया कि कार्य प्राक्कलन के अनुसार कराया जाय तथा स्थानीय लोगों से प्राप्त शिकायत के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई की जाय. महापौर द्वारा कार्य का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समयावधि में कराने हेतु अभियंताओं को निदेश दिया गया. इसके अतिरिक्त नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करने तथा जनहित में त्वरित रूप से कराये जाने वाले कार्यों के संदर्भ में प्रतिवेदित करने का निदेश दिया गया. बैठक में उप नगर आयुक्त ओसामा इब्न मंसूर, कार्यपालक अभियंता, सभी सहायक अभियंता एवं सभी कनीय अभियंता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
