सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

थाना क्षेत्र के एन एच 31 विश्वकर्मा मंदिर के समीप शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल इलाज के दौरान मौत हो गई.

By MANISH KUMAR | December 12, 2025 9:46 PM

बलिया. थाना क्षेत्र के एन एच 31 विश्वकर्मा मंदिर के समीप शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान बड़ी बलिया वार्ड संख्या चार निवासी मोहम्मद अब्बास खान के पुत्र आशु खान उर्फ आसिफ के रूप में कराई गई है. घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली थी युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया है. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा घायल युवक को इलाज को लेकर बलिया पीएचसी लाया गया. जहां युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए मौजूद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया. बेगूसराय ले जाने के क्रम में ही युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर बेगूसराय नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर परिजन का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है