31 दिसंबर तक अतिक्रमणमुक्त होगा गढ़पुरा बाजार : एसडीओ

अतिक्रमण के खिलाफ आंदोलन तेज हो गया है इसी सिलसिले में शुक्रवार को गढ़पुरा प्रखंड सभागार में बखरी सन्नी कुमार सौरभ की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By MANISH KUMAR | December 12, 2025 9:50 PM

गढ़पुरा. अतिक्रमण के खिलाफ आंदोलन तेज हो गया है इसी सिलसिले में शुक्रवार को गढ़पुरा प्रखंड सभागार में बखरी सन्नी कुमार सौरभ की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक के दौरान प्रखंड एवं अंचल के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग शामिल थे. बैठक में मुख्य रूप से गढ़पुरा बाजार को पूर्णरूपेण अतिक्रमण हटाने पर चर्चा हुआ. इस दौरान एसडीओ ने बताया कि जितने भी व्यवसाई या अन्य लोग हैं वे खुद से अपना अपना अतिक्रमण हटा लेंगे. इस दौरान बैठक में सर्व सम्मति से गढ़पुरा बाजार का मापी करबाने की मांग की गई. एसडीओ ने बताया कि 15 से 25 दिसम्बर तक गढ़पुरा बाजार की मापी होना है. इस क्रम में सीओ राजन कुमार ने बाजार की मापी की लिए अतिरिक्त अमीन का मांग किया. इस दौरान एसडीओ ने अनुमंडल से अमीन देने का आश्वासन दिया एवं मापी के दौरान जनप्रतिनिधि एवं आम लोगों से सहयोग करने का आग्रह किया. पंसस शिवनारायण झा ने कहा कि सरकारी सड़क जहां तक है उसका मापी करबाकर अतिक्रमण हटा दिया जाय तो जाम की समस्या समाप्त हो जायेगा. इधर बताया गया कि गढ़पुरा बाजार में सड़क के किनारे नाला गलत तरीके से बनाया गया है जिसके कारण भी जाम लगता है. एसडीओ ने गढ़पुरा बजार में व्यापारियों में संगठन बनाने का आग्रह किया गया. इसके अलावे भंसी मोड़ के समीप से गढ़पुरा कॉलेज तक वायपास बनाये जाने का चर्चा किया गया. इधर सरकारी भूमि चिन्हित कर ई रिक्शा स्टैंड बनाये जाने पर भी चर्चा हुआ. इस क्रम में मालीपुर पंचायत के मुखिया प्रदीप साहू भी मालीपुर बाजार से अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया. मापी के दौरान जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की कमिटी बनाने का आग्रह किया गया. तत्काल थानाध्यक्ष को व्यवसाइयों के साथ मीटिंग करने का निर्देश एसडीओ ने दिया. एसडीओ ने बताया कि गढ़पुरा बाजार में सुबह नौ बजे से रात्रि आठ बजे तक पूर्णरूपेण नो एंट्री लगाया गया है. थानाध्यक्ष को नो एंट्री का शक्ति से पालन करने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान बीडीओ विकास कुमार, जीविका के बीपीएम संदीप तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल किशोर झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौधरी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीत ठाकुर, श्याम बिहारी ठाकुर, सोनमा मुखिया रामकरण पासवान, मालीपुर मुखिया प्रदीप साहू, पंसस शिवनारायण झा, चेतन विप्लव, ग्रामीण अरुण कुमार सिंह, विकास सिंघानिया, राधे सिंह, ज्ञानप्रकाश पौद्दार, लक्ष्मण सहनी, सर्वजीत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है