शराब निर्माण व बिक्री पर रोक नहीं लगी, तो पुलिस के खिलाफ होगा धरना-प्रदर्शन

चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया-2 पंचायत के बिंदटोली में अवैध शराब के निर्माण व इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए गुरुवार की देर शाम स्थानीय संस्कृत हाई स्कूल परिसर में चार दिनों के भीतर दूसरी बैठक कर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया.

By MANISH KUMAR | December 12, 2025 9:45 PM

बीहट. चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया-2 पंचायत के बिंदटोली में अवैध शराब के निर्माण व इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए गुरुवार की देर शाम स्थानीय संस्कृत हाई स्कूल परिसर में चार दिनों के भीतर दूसरी बैठक कर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया. बैठक में मौजूद लोगों ने अवैध शराब के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.ग्रामीण केदारनाथ भास्कर ने कहा कि बिंदटोली गांव में अवैध शराब का निर्माण तथा इसकी खरीद-बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध नहीं लगी,तो जल्द ही गांव के सभी ग्रामीणों व महिलाओं के द्वारा चकिया थाना के खिलाफ धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा. कहा कि ग्रामीणों की प्रयास के बाद इस धंधे में शामिल लगभग 75 फीसदी लोगों ने अवैध शराब का निर्माण, बिक्री तथा इसकी सेवन करना बंद कर दिया है. 25 फीसदी लोग अभी भी इस धंधे में शामिल हैं जल्द ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई,तो सभी ग्रामीण व महिलाएं चकिया थाना परिसर में धरना देंगे. मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सन्नी ने धंधे में शामिल लोगों से कहा कि आपलोग इस धंधे को छोड़ अन्य रोजगार करें,नहीं तो मुश्किल बढ़ जाएगी.ग्रामीण रुदल निषाद ने कहा कि जब तक शराब माफिया शराब बनाते व बेचते रहेंगे तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा. गायक विजय कुमार लक्की ने कहा कि गांव में अवैध शराब की बिक्री होने से रोजाना लड़ाई-झगड़े का माहौल बना रहता है.ग्रामीण महिला सुनीता देवी ने कहा कि शराब के सेवन से कई महिला विधवा बन चुकी है तथा कई मां के पुत्र की मौत भी हो चुकी है.बैजू निषाद व कन्हैया निषाद ने कहा कि जब तक शराब पूर्ण रूप से बंद नहीं होगा तब तक समाज का सर्वांगीण विकास नहीं हो सकेगा. बैठक की अध्यक्षता करते हुए नरेश भगत ने कहा कि अवैध शराब कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगा और शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कारवाई नहीं होने पर आर-पार की लड़ाई होगी.इस मौके पर ग्रामीण सिंघो निषाद,अजीत यादव,दिनेश यादव, दिनेश निषाद, रामाशीष निषाद, शंकर राय, अशर्फी निषाद,रिंकी रजक,मंजू देवी समेत सैकड़ो महिला व पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है