विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच प्रखंडस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज का हुआ आयोजन
बखरी प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शकरपुरा में छात्र-छात्राओं के बीच शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
बखरी. बखरी प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शकरपुरा में छात्र-छात्राओं के बीच शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ सह बीईओ कुमार मुकेश ने की. प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शकरपुरा संकुल, घाघरा संकुल, बहुआरा संकुल, राटन संकुल, परिहारा और चकहमीद संकुल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. वही छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में बायोगैस, मिनी मोटर पंप, वायुमंडल, वाटर फिल्टर, ह्यूमैन सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोलर पैनल, एआइ क्लास रूम, एआइ कृषि भवन,बोर का प्रमाणिक माॅडल,मौसम विभाग,शरीर का किडनी फंक्शन, एसिड बेस फार्मूला, वेदांग, बायु दाब, वाटर प्यूरीफायर, विद्युत धारा का रसायनिक प्रभाव से जुड़े प्रदर्शनी लगाकर उसके बारे में बीडीओ सह बीइओ कुमार मुकेश को विस्तार से बताया. इस दौरान बीडीओ के द्वारा सभी संबंधित स्टाॅल पर जाकर छात्र-छात्राओं से संबंधित प्रोजेक्ट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए बच्चों से सवाल जवाब किया गया. बीडीओ ने बच्चों को शाबासी देते हुए उन्हें जीवन के सभी क्षेत्रों में अपना प्रभाव छोड़ने की नसीहत दी. उन्होंने कहा बच्चों में बचपन से ही वैज्ञानिक सोच विकसित होनी चाहिए,ताकि बच्चें आगे चलकर किसी भी चीजों का खोज और आविष्कार कर सकें. विज्ञान प्रदर्शनी के बाद वर्ग छह से आठवीं और नवमीं से बारहवीं तक के बच्चों के बीच बारी-बारी से क्विज क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें भी बच्चों ने पूछे गए प्रश्नों का जबाव देते हुए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. क्विज प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में चकहमीद जबकि सीनियर वर्ग में घाघरा संकुल के दो बच्चों ने बाजी मारी. मौके पर सोनू, अमृतांशु, साधना, सुनीता, ब्रजेश, खुशी कुमारी, दिव्यानी, संध्या, रूपा सहित दर्जनों की संख्या में बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया. क्विज प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक प्रेम किशन मन्नू और पवन कुमार सुमन ने किया. इस मौके पर शिक्षक विकास चंद्र भारती, वालेश्वर राम, रजनीश पल्लव, प्रेम गांधी, देवव्रत कुमार, राणा कुमार, महेश कुमार, पंकज कुमार, नंदलाल दास, राजू प्रसाद, लेखापाल मुकेश कुमार, राजकुमार, ब्रजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
