मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर स्वच्छताकर्मियों ने किया मुखिया का घेराव
महंगाई का दंश झेल रहे स्वच्छताकर्मी आर्थिक तंगी से काफी परेशान हैं. शुक्रवार को स्वच्छताकर्मी गुलाम बख्शी की अगुआई में अन्य सहकर्मियों ने सनहा पश्चिम पंचायत की मुखिया पूनम देवी का घेराव किया और अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने की मांग की.
साहेबपुरकमाल. महंगाई का दंश झेल रहे स्वच्छताकर्मी आर्थिक तंगी से काफी परेशान हैं. शुक्रवार को स्वच्छताकर्मी गुलाम बख्शी की अगुआई में अन्य सहकर्मियों ने सनहा पश्चिम पंचायत की मुखिया पूनम देवी का घेराव किया और अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने की मांग की. मुखिया ने उनकी मांगों को उचित माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया. मो बख्शी ने कहा कि महंगाई के अनुरूप मानदेय बहुत कम है इसलिए स्वच्छता कर्मियों का मानदेय 3000 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये करने , स्वच्छता पर्यवेक्षक का 6 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने की मांग की. इसके अलावे 20 लाख रुपये का बीमा कराने, ठंड से बचाव के लिये गर्म कपड़े, आइडी कार्ड देने, नौकरी को स्थायी करने की भी मांग की. पूर्व प्रमुख सह सीपीआई के अंचल सचिव मनोज कुमार ने कहा कि कर्मी के द्वारा की गयी मांग वाजिब है. इसलिए बिहार सरकार से यह मांग करते हैं कि इनके मांगों के आलोक में विधानसभा चुनाव के दौरान दिये आश्वासन को अविलंब पूरा किया जाय अन्यथा सीपीआई स्वच्छताकर्मियों के मांगों के समर्थन में आंदोलन करने पर विवश होगी. घेराव कार्यक्रम में पर्यवेक्षक गुंजन कुमार, चालक मो तबारक, गुलाम बक्शी, कुर्मी गाड़ो पासवान, दशरथ ठाकुर,पवन पासवान, बउआ लाल महतो, मनोहर महतो, रोशन कुमार, सिंटू ठाकुर, संतोष कुमार, नंदू महतो, राम प्रकाश राम,रंजीत दास, नीतीश पासवान, ओम प्रकाश ठाकुर, मो शाहजहां, मो कयूम, लक्ष्मी देवी, बबिता देवी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
