कपड़ा व्यवसायी हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज, आरोपित गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के बहरबन्नी बाबा स्थान के समीप बांध पर गुरुवार की सुबह कपड़ा व्यवसायी मो शहजाद की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मृतक व्यवसायी के भाई पिपरा दोदराज निवासी मो सलमान ने वीरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
वीरपुर. थाना क्षेत्र के बहरबन्नी बाबा स्थान के समीप बांध पर गुरुवार की सुबह कपड़ा व्यवसायी मो शहजाद की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मृतक व्यवसायी के भाई पिपरा दोदराज निवासी मो सलमान ने वीरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने गांव के ही तीन बदमाशों को नामजद अभियुक्त एवं तीन अज्ञात बदमाशों पर प्राथमिक दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर की सुबह अपने भाई शहजादे राजा एवं मो कौसर के साथ बाइक से हर दिन की तरह वीरपुर स्थित दुकान पर जा रहे थे कि बहरबन्नी बाबा स्थान के समीप बांध पर उक्त सभी अपराधी रूकने कहा सभी अपराधी हाथ में पिस्तौल लिए हुए थे एवं गाली देते हुए बोला की दो वर्ष से पांच लाख रंगदारी मांग रहे हैं नहीं दोगे तो गोली मार दूंगा यह बोलते हुए मेरे भाई के पेन्ट से मोबाइल एवं पचास हजार रूपये निकाल लिया. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने मेरे भाई मो शहजाद की गोली मारकर हत्या कर दी. मेरे एवं मेरे भाई कौशल को धमकाया कि अगर बचाने का प्रयास करोगे तो तुम दोनों को भी गोली मार देंगे. इसके बाद मेरे भाई की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.दो वर्ष पूर्व भी मेरे भाई को रंगदारी एक लाख रूपया मांगा था. इस संबंध में तेधरा थाने में कांड संख्या 181/ 23 दर्ज है. जिसमें दस महिना जेल में रहने के बाद वह बाहर आया एवं पुनः रंगदारी मांगने लगा इसके बाद ग्रामीण स्तर पर पंचायत भी हुई जिसमें अभियुक्त के परिजन गलती मानकर दोबारा ऐसा नहीं करने का भरोसा दिया था.घटना के बाद पुलिस ने लगातार छापेमारी करते हुए पिपरा दोदराज निवासी निवासी सूमर पासवान के पुत्र सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक व्यवसायी के घर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से आधे दर्जन पुलिस बल की प्रति नियुक्ति भी की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
