दहेज उत्पीड़न मामले के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने थाना क्षेत्र के हुसैनी चक गांव से एक दहेज उत्पीड़न मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By MANISH KUMAR | December 12, 2025 9:48 PM

बलिया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के हुसैनी चक गांव से एक दहेज उत्पीड़न मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि बेगूसराय महिला थाना कांड संख्या 24 /2016 के नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी पर दहेज उत्पीड़न के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें दहेज की मांग एवं महिला के साथ प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था. जिस मामले में आरोपी 10 वर्षों से फरार चल रहा था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के हुसैनी चक निवासी कांग्रेस पासवान के पुत्र राहुल पासवान एवं संजय पासवान के रूप में कराई गई है. दूसरी और विद्युत चोरी करने के मामले के नामजद अभियुक्त थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी जमुना राय के पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक रियासत में भेज दिया गया. वहीं थाना क्षेत्र के बरबीघी निवासी प्रभु साह के पुत्र नंदन कुमार को कांड संख्या 133/ 15 भरण पोषण नहीं करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है