रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कार्तिक पूर्णिमा मेला विशेष ट्रेन का होगा परिचालन
कार्तिक पूर्णिमा मेला, जो प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की विशाल संख्या को सोनपुर आकर्षित करता है.
बरौनी. कार्तिक पूर्णिमा मेला, जो प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की विशाल संख्या को सोनपुर आकर्षित करता है. इस वर्ष भी पारंपरिक भव्यता एवं धार्मिक उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए सोनपुर मंडल द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं, ताकि सभी यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं समयबद्ध यात्रा अनुभव प्राप्त हो सके. मेला अवधि के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मंडल द्वारा 05 नवम्बर एवं 06 नवम्बर 2025 को सोनपुर छपरा सोनपुर ट्रेन संख्या 05203/05204 सोनपुर, परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अमिया भवानी हॉल्ट, अवतार नगर, बड़ागोपाल, डुमरी जुअरा, पंचवटी देवरिया, गोल्डनगंज, छपरा ग्रामीण, छपरा कचहरी, छपरा जंक्शन. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में उपरोक्त सभी स्टेशनों पर ठहरते हुए संचालित की जाएगी, जिससे छोटे-बड़े सभी स्टेशनों के यात्रियों को सुविधा मिले. सोनपुर मुजफ्फरपुर सोनपुर ट्रेन संख्या 05202/05201 सोनपुर, हाजीपुर, घोसवर, सराय, बिटौली फ्लैग, भगवानपुर, बेनीपट्टी पीपरपुर हॉल्ट, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालु, मुजफ्फरपुर दोनों दिशाओं में सभी स्टेशनों पर ठहराव के साथ संचालन होगा. सोनपुर पाटलिपुत्र सोनपुर ट्रेन संख्या 05205/05206 एवं 05207/05208 यात्रियों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए इस मार्ग पर दो जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिससे सोनपुर और पाटलिपुत्र के बीच यात्रा सुगम एवं तीव्र हो सके. इसके अतिरिक्त, एक मेमू ट्रेन एवं एक डेमू ट्रेन भी इस अवधि में यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष रूप से चलाई जा रही हैं. साथ ही, कई नियमित ट्रेनों को अस्थायी अतिरिक्त ठहराव भी प्रदान किया गया है ताकि श्रद्धालु एवं पर्यटक आसानी से मेला स्थल तक पहुंच सकें. वहीं मेला क्षेत्र में यात्रियों के ठहराव हेतु 60×50 फीट एवं 30×40 फीट के दो वॉटरप्रूफ होल्डिंग एरिया तैयार किए जा रहे हैं. एक स्टेशन के नॉर्थ साइड एवं दूसरा साउथ साइड में पार्किंग एरिया का विस्तार किया गया है, जिससे अधिक संख्या में वाहनों की व्यवस्था सुचारू रूप से हो सके. यात्रियों की सुविधा हेतु एम-यूटीएस, एटीवीएम के साथ-साथ मेले के भीतर एक टिकटिंग जोन स्थापित किया जाएगा. अतिरिक्त मांग को देखते हुए 15 अतिरिक्त टिकट काउंटर संचालित किए जाएंगे. नया वेटिंग हॉल तैयार किया गया है तथा कॉनकोर्स एरिया का विस्तार किया गया है ताकि यात्रियों को पर्याप्त स्थान एवं सुविधा मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
