20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने केंद्रीय मंत्री का किया घेराव, गाड़ी छोड़ बाइक से निकले

बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में एनएचएमकर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर रविवार को सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का उस समय घेराव किया. जब वे शहर में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शक्ति वाटिका में आयोजित भाजपा कार्यसमिति की बैठक में जा रहे थे.

बेगूसराय. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में एनएचएमकर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर रविवार को सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का उस समय घेराव किया. जब वे शहर में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शक्ति वाटिका में आयोजित भाजपा कार्यसमिति की बैठक में जा रहे थे. आंदोलन कर रहे कर्मियों ने आरोप लगाया कि उनके द्वारा कर्मचारियों की अनदेखी करते हुए दर्जनों वाहन के साथ निकल गए. पुनः कर्मचारियों का जत्था कचहरी चौक से प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका चौक, काली स्थान होते हुए डाक बंगला चौक मिडिल स्कूल के समीप सांसद को अपना संलेख देना चाहा लेकिन कर्मचारियों की अनदेखी करते हुए सांसद अपने वाहन को छोड़कर मोटरसाइकिल से निकल गए. जिसके बाद आंदोलनरत कर्मियों का जत्था अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की. उसके बाद वहां से कर्मचारियों का जत्था प्रदर्शन करते हुए बीपी स्कूल ,चट्टी रोड होते हुए रतनपुर चौक से शक्ति वाटिका उत्सव हॉल बिशनपुर पहुंचा और वहां भी अपनी मांगों के समर्थन में घंटों तक गोलबंद होकर नारा लगाया. बाद में पांच सदस्यीय शिष्टमंडल द्वारा मांगों से संबंधित संलेख मंत्री को सौपा गया. उनके द्वारा यथाशीघ्र बुनियादी सुविधा एवं अन्य मांगों को स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखने एवं समाधान का आश्वासन दिया गया. इस संदर्भ में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी उपाध्यक्ष शंकर मोची संघ के जिला मंत्री लव कुमार सिंह ने स्थानीय सांसद द्वारा कर्मचारियों की मांगों के प्रति उदासीन रवैया पर खेद व्यक्त किया तथा इन्होंने कहा कि पूरे राज्य के स्वास्थ्य कर्मी 22 जुलाई से कार्य बहिष्कार पर हैं जो बेगूसराय में भी चल रहा है इसलिए हम लोगों ने सांसद सह केंद्रीय मंत्री को अपनी मांगों को अवगत कराने एवं समाधान की मांग हेतु इकट्ठा हुए थे. उनके द्वारा इस पर ध्यान ही नहीं दिया गया. इन्होंने सरकार से एनएचएम के तहत कार्य करने वाले कर्मियों को समान काम का समान वेतन देने, स्वास्थ्य केंद्र पर बुनियादी सुविधा देने, राज्य कर्मी का दर्जा देने, फेस हाजिरी को रद्द करने, स्थाई भवन,आवासीय सुविधा शौचालय, पानी, बिजली,वाई-फाई नेट देने की व्यवस्था एवं पांच माह का बकाया मानदेय भुगतान करने, ए के चौधरी समिति की अनुशंसा को लागू करने,न्यूनतम 26000 मासिक भुगतान करने, सीएचओ को समान रूप से वेतन मानदेय में वृद्धि एवं अन्य सुविधा देने, महिलाओं की समुचित सुरक्षा की व्यवस्था करने सहित अन्य मांगों के समाधान की मांग की. इन्होंने राज्य सरकार से आंदोलनरत कर्मचारी नेताओं से वार्ता कर समुचित समाधान करने की मांग की. प्रदर्शन में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी, उपाध्यक्ष शंकर मोची,संघ के जिला मंत्री लव कुमार सिंह के अतिरिक्त महासंघ के उपाध्यक्ष सिकंदर कुमार,पप्पू कुमार, रामानंद सागर, संघ के जिला के नेता बसुधरा कुमारी,रेणु कुमारी, एनएचएम कर्मी संघ के नेता, जुली, श्वेता, पल्लवी,बबीता, निशा, भारती, निधि, अनुराधा, ममता, अमृता, लवली, बबीता, सोनम,राखी, खुशबु, मिक्की सहित दर्ज़नों नेता एवं कर्मी ने प्रर्दशन सभा को संबोधित करते हुए सरकार के कर्मचारी नीति का विरोध किया. अध्यक्षता जुली एवं पल्लवी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें