31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंती पर याद किये गये भामाशाह, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्र भक्त, दानवीर, शूरवीर भामाशाह की जयंती सामाजिक समरसता उत्सव के रूप में चट्टी रोड स्थित भामाशाह चौक पर इनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प की वर्षा व माल्यार्पण कर भामाशाह विचार मंच के द्वारा मनाया गया

बेगूसराय. राष्ट्र भक्त, दानवीर, शूरवीर भामाशाह की जयंती सामाजिक समरसता उत्सव के रूप में चट्टी रोड स्थित भामाशाह चौक पर इनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प की वर्षा व माल्यार्पण कर भामाशाह विचार मंच के द्वारा मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन जिला तैलिक साहु सभा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार राजा ने किया. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक रामनमी जी,ने राष्ट्र हित में भामाशाह के द्वारा बताये गये नक्शेकदम पर चलने की बात कही. भामाशाह विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरेश साव ने संगठित होने की बात को प्रमुखता से रखे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा की भामाशाह ने राष्ट्र के लिए धन के साथ-साथ अपने और अपने दो बेटों की प्राणोँ की आहुति दिये. विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने हल्दी घाटी युद्ध की जिक्र करते हुए बिहार मे मतदान प्रतिशत मे सबसे अधिक बेगूसराय संसदीय क्षेत्र का हो इसको लेकर संकल्प दिलाये. नगर विधायक कुन्दन सिंह ने भामाशाह के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए इनकी जयन्ती सरकारी समारोह के रूप मे मने, इस विषय को बिहार विधान सभा मे उठाने का काम करेंगे. समाजिक समरसता प्रमुख श्री मान प्रेम शंकर जी ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. धन्यावाद ज्ञापन विचार मंच के जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने किया. मौके पर पूर्व विधान पार्षद लाल बाबु प्रसाद, पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, संजय कुमार सिंह, निगम पार्षद प्रतिनिधि पन्ना लाल, हेमंत कुमार पिन्कु, रमेश कुमार, वैश्य नेता हीरा पोद्दार, राजीव वर्मा, माया राम साहु, वकीलदेव साह, सत्यनारायण साह, शैलेंद्र साहु समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें