20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यों में शिथिलता बरदाश्त नहीं

बेगूसराय : जिला विकास समन्वय सह अनुश्रवण समिति अध्यक्ष सांसद डॉ भोला सिंह ने जनप्रतिनिधियों से आमजन की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने का आह्वान किया है. वे आज समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. प्रखंडों के प्रमुखों, नगर […]

बेगूसराय : जिला विकास समन्वय सह अनुश्रवण समिति अध्यक्ष सांसद डॉ भोला सिंह ने जनप्रतिनिधियों से आमजन की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने का आह्वान किया है.
वे आज समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. प्रखंडों के प्रमुखों, नगर निकायों के मुख्य पार्षदों एवं कार्यपालक पदाधिकारियों, जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं अन्य को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि इस तरह की बैठक का प्रशासन को जनोपयोगी बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है.
इससे प्रशासन व जनप्रतिनिधियों में समन्वय स्थापित करने में सहायता प्राप्त होती है एवं विकास की प्रक्रिया को अपेक्षित गति मिलती है. उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय विकास में उत्प्रेरक की भूमिका निभाता है. हम सबको मिल जुलकर समस्याओं का निदान खोजना चाहिए. सांसद का स्वागत करते हुए जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने कहा कि सांसद के मार्गदर्शन में हम सब में एक नयी ऊर्जा का संचार होता है.
इस बैठक में जनप्रतिनिधियों ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की. साथ ही अद्यतन स्थिति का जायजा लिया. मनरेगा, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित 29 योजनाओं पर चर्चा हुई. सांसद ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव में कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि समिति की अगली बैठक में ये सुनिश्चित करें कि जिन सड़कों का अभी टेंडर हो गया है. उनका काम पूरा हो गया है.
सांसद ने कहा कि जनहित के मामलों में शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि विकास के मार्ग में आने वाली हर बाझा को दूर करना मेरा दायित्व है. मौके पर बछवाड़ा विधायक रामदेव राय, नगर निगम के मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, जिला परिषद बेगूसराय के अध्यक्ष रविंद्र चौधरी, डीडीसी कंचन कपूर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें