बलिया से बेगूसराय बस से आने के क्रम में हुई घटना
Advertisement
ट्रॉली बैग तोड़ नकदी सहित जेवरात उड़ाये
बलिया से बेगूसराय बस से आने के क्रम में हुई घटना नगर थाने की गश्त पार्टी उक्त बस के चालक को पकड़ कर थाना लायी बेगूसराय : बलिया से बेगूसराय बस से आने के क्रम में एक परिवार के ट्रॉली बैग को तोड़ कर उसमें रखे 10 हजार नकद और 10 भरी चांदी का जेवर […]
नगर थाने की गश्त पार्टी उक्त बस के चालक को पकड़ कर थाना लायी
बेगूसराय : बलिया से बेगूसराय बस से आने के क्रम में एक परिवार के ट्रॉली बैग को तोड़ कर उसमें रखे 10 हजार नकद और 10 भरी चांदी का जेवर निकाल लिया . इस संबंध में पीड़ित नगर थाने में शिकायत करने के लिए पहुंचा. जानकारी के अनुसार मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर निवासी रामशीष पोद्दार के पुत्र श्याम सुंदर पोद्दार अपने ससुराल बलिया से बेगूसराय अपनी पत्नी के साथ आ रहा था. दोनों पति-पत्नी बलिया में एक बस पर बैठने लगे. इसी बीच बस के कंडक्टर ने उक्त परिवार से उसका सामान लेकर बस के ऊपर छत पर रखने लगा. जिस पर बस में सवारी कर रहे युवक ने कहा कि उस बैग में मेरा जरूरी सामान है.
इसलिए बैग मेरे साथ रहने दीजिए. लेकिन बाद के खलासी ने कहा कि आपका सामान सुरक्षित रहेगा. जब दोनों परिवार बस से ट्रैफिक चौक पर उतरने लगे तो उसने अपने सामान की मांग बस के खलासी से की. बस के खलासी ने युवक के सामान को बस के ऊपर से उतार कर दे दिया.युवक ने देखा कि उसके बैग में ताला तो लगा है .लेकिन बैग का चेन टूटा है. जब युवक ने अपने बैग को खोल कर देखा तो उसमें रखे 10 हजार नकद और लगभग 10 भरी चांदी का जेवर गायब था.
जिसके बाद सड़क किनारे ही उक्त युवक अपने सामान को गायब करने का आरोप बस के खलासी पर लगाने लगा. इसी बीच बस का खालसी मौका देख भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने उसे पकड़ लिया. अपने नकद रुपये और चांदी के जेवर वापस करने की जिद पर पीड़ित परिवार अड़ा रहा. पीड़ित ने बताया कि इसी बीच कुछ लोगों के द्वारा बस के खलासी को भगा दिया गया.
जिसके बाद मामले की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गयी. नगर थाने के गश्ती पार्टी ने उक्त बस के चालक को पकड़ कर थाने ले गयी.और खलासी को बुलाने की बात पुलिस ने की .बस के चालक ने पुलिस को कहा कि अगर खलासी ने उसके बैग से नकद और चांदी का जेवर लिया है तो मिल ही जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement