बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के चाणक्य नगर में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने पूर्व शराब व्यवसायी विनोद चौधरी के घर के पीछे खिड़की का ग्रिल तोड़ कर गोदरेज के लॉकर में रखे लगभग 40 लाख रुपये के जेवर सहित नकद गायब कर दिया. पीड़ित बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर निवासी विनोद चौधरी ने चोरी के घटना की सूचना थाना प्रभारी को दी जिस पर थाना प्रभारी ने गृहस्वामी को चोरी का आकलन करके आवेदन देने को कहा. गृहस्वामी विनोद चौधरी ने बताया कि चाणक्य नगर में वह अपने रिश्तेदार के घर किराये पर रहता है.पेशे से ठेकेदार विनोद चौधरी खुद गया एवं खगड़िया में ठेकेदारी का काम करते हैं.
29 अप्रैल को उसकी पत्नी वैशाखी पर्व के लिए अपने पूरे परिवार सहित बदलपुरा पानगाछी गयी थी. सुबह 30 अप्रैल को चाणक्य नगर घर स्थित उसके पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि आपके घर के पीछे बने खिड़की का ग्रिल टूटा है. इसके बाद विनोद चौधरी के परिजन अपने चाणक्य नगर घर पहुंचे तो नजारा कुछ और ही था.
घर के अंदर रखे गोदरेज का सेफ उखड़ा हुआ था.पीडि़त ने बताया कि गोदरेज के लॉकर में सोने के जेवरात जिसमें चेन,अंगूठी,मांग टिका,सहित कई जेवर थे.साथ ही चांदी के जेवर,70 हजार नकद,रॉलेक्स की घड़ी,21 मुखी सोने की रुद्राक्ष माला आदि चोरी हो गयी.