19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 लाख के जेवर समेत अन्य सामान गायब

बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के चाणक्य नगर में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने पूर्व शराब व्यवसायी विनोद चौधरी के घर के पीछे खिड़की का ग्रिल तोड़ कर गोदरेज के लॉकर में रखे लगभग 40 लाख रुपये के जेवर सहित नकद गायब कर दिया. पीड़ित बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर निवासी विनोद चौधरी ने […]

बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के चाणक्य नगर में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने पूर्व शराब व्यवसायी विनोद चौधरी के घर के पीछे खिड़की का ग्रिल तोड़ कर गोदरेज के लॉकर में रखे लगभग 40 लाख रुपये के जेवर सहित नकद गायब कर दिया. पीड़ित बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर निवासी विनोद चौधरी ने चोरी के घटना की सूचना थाना प्रभारी को दी जिस पर थाना प्रभारी ने गृहस्वामी को चोरी का आकलन करके आवेदन देने को कहा. गृहस्वामी विनोद चौधरी ने बताया कि चाणक्य नगर में वह अपने रिश्तेदार के घर किराये पर रहता है.पेशे से ठेकेदार विनोद चौधरी खुद गया एवं खगड़िया में ठेकेदारी का काम करते हैं.

29 अप्रैल को उसकी पत्नी वैशाखी पर्व के लिए अपने पूरे परिवार सहित बदलपुरा पानगाछी गयी थी. सुबह 30 अप्रैल को चाणक्य नगर घर स्थित उसके पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि आपके घर के पीछे बने खिड़की का ग्रिल टूटा है. इसके बाद विनोद चौधरी के परिजन अपने चाणक्य नगर घर पहुंचे तो नजारा कुछ और ही था.

घर के अंदर रखे गोदरेज का सेफ उखड़ा हुआ था.पीडि़त ने बताया कि गोदरेज के लॉकर में सोने के जेवरात जिसमें चेन,अंगूठी,मांग टिका,सहित कई जेवर थे.साथ ही चांदी के जेवर,70 हजार नकद,रॉलेक्स की घड़ी,21 मुखी सोने की रुद्राक्ष माला आदि चोरी हो गयी.

पीड़ित पहले शराब व्यवसाय से जुड़े थे सरकार द्वारा शराबबंदी के बाद ठेकेदारी का काम करने लगे. पीडि़त ने बताया कि उनकी जिंदगी भर की कमाई समाप्त हो गयी.चोरी की घटना पर जब नगर थानाध्यक्ष मो अली साबरी से प्रतिक्रिया लेने के लिए फोन किया गया तो पहले चोरी की घटना से इनकार कर दिया.बाद मो साबरी ने कहा कि पीडि़त विनोद चौधरी चोरी की घटना में प्राथमिकी दर्ज नहीं करना चाहते हैं.जब पीड़ित विनोद चौधरी से इस मामले पर बात की गयी तो उन्होंने कहा कि नगर थानाध्यक्ष स्वयं चोरी की घटना का मुआयना करने आये थे..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें