नालंदा का है रहनेवाला, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
Advertisement
रेल ट्रैक से मिली छात्र की लाश
नालंदा का है रहनेवाला, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका क्षेत्र के विवाद में आठ घंटे तक ट्रैक पर पड़ी रही लाश बेगूसराय : रेलवे स्टेशन के 45 नंबर गुमटी के पास बुधवार की अहले सुबह एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने जब शव मिलने की […]
क्षेत्र के विवाद में आठ घंटे तक ट्रैक पर पड़ी रही लाश
बेगूसराय : रेलवे स्टेशन के 45 नंबर गुमटी के पास बुधवार की अहले सुबह एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने जब शव मिलने की सूचना लाखो सहायक को दी तो लाखो सहायक ने रेलवे का मामला बोल कर पल्ला झाड़ लिया. उसके बाद जब बेगूसराय रेल पुलिस को इसकी सूचना दी गयी तो उसने भी अपने क्षेत्र का मामला नहीं है यह बोल कर अपना भी पल्ला झाड़ लिया.रेलवे ट्रैक पर लगभग आठ घंटे तक क्षेत्र के विवाद में शव पड़ा रहा. बाद में पुलिसिया दबाव एवं स्थानीय लोगों के दवाब के बाद रेल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
शव की पहचान नालंदा जिले के परबलपुर थाना क्षेत्र के संतोष कुमार के 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गयी. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मृतक के जेब में रखे मोबाइल के माध्यम से परिजनों को दी.घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अभिषेक कुमार एसबीएसएस कॉलेज के इंटर का छात्र है. मंगलवार के दोपहर में वह घर से निकला था. जब रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता होने लगी.परिजनों ने सोचा कि सुबह मामले की जानकारी पुलिस को देंगे.लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था.सुबह में पुलिस को उसके लापता की खबर करने से पूर्व उसकी मौत की खबर पुलिस के द्वारा परिजनों को मिली.पीडि़त परिवार को आशंका है कि उसके दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी है.अभिषेक दो भाई एवं एक बहन में सबसे बड़ा था.अपने बड़े पुत्र के मौत की खबर सुन कर उसकी मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी.परिजनों ने बताया कि अभिषेक बड़ा ही घुलनशील व्यवहार का था.वह सिर्फ अपने पढ़ाई से मतलब रखता था.हालांकि रेल थानाध्यक्ष हारुण रशीद ने बताया कि शव जिस हालात में मिला है ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रेन से कट कर मौत हुई है.उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement