9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने किया थाने का घेराव

रंगदारी मांगने के मामले को लेकर उग्र हुए ग्रामीण बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के शिबुटोल गांव में सोमवार की शाम रंगदारी मांगने के मामले में मंगलवार को सुबह हंगामा हो गया. मामले को लेकर सैकड़ों महिला और पुरुषों ने दहशत फैलाने वाले उक्त युवकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को […]

रंगदारी मांगने के मामले को लेकर उग्र हुए ग्रामीण

बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के शिबुटोल गांव में सोमवार की शाम रंगदारी मांगने के मामले में मंगलवार को सुबह हंगामा हो गया. मामले को लेकर सैकड़ों महिला और पुरुषों ने दहशत फैलाने वाले उक्त युवकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर बछवाड़ा थाने का घेराव किया. वहीं उग्र ग्रामीणों की भीड़ को देख कर थानाध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारी को सूचना दी. सूचना पाकर डीएसपी वीरेंद्र कुमार सिंह ने एसडीओ राकेश कुमार झा, बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह एवं मंसूरचक, तेयाय,
तेघड़ा एवं भगवानपुर थाना के पुलिस बल समेत खुद भी मौके पर पहुंच उग्र ग्रामीणों को समझा कर करीब चार घंटे बाद स्थिति को नियंत्रण में किया. बताते चलें कि सोमवार की शाम रानी दो पंचायत निवासी रवींद्र कुमार यादव को अपने घर जाते समय चामुवन पुराना चिमनी के पास नवादा निवासी मदन राय का पुत्र आलोक कुमार राय, रानी दो पंचायत के चामुवन निवासी मिथुन राय, रानी पंचायत के रानी निवासी गौरव कुमार राय, तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली निवासी दिलखुश कुमार उर्फ नेपो कुमार व दुलारपुर निवासी दीपक कुमार उर्फ शुभम कुमार एवं तीन अन्य अज्ञात लोगों ने हथियार के बल पर रोक कर चार लाख रुपये की मांग की और नहीं
देने पर जान से मारने की धमकी दी. उसके कुछ देर बाद दो युवकों ने उसके घर पहुंच कर हथियार के बल पर चार लाख रुपये जल्द देने की बात कही. हल्ला करने पर ग्रामीण जुटे और दोनों को पकड़ लिया. दोनों को पकड़ने के बाद बछवाड़ा थाने को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 41/17 में उपरोक्त पांच युवक समेत तीन अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं दो गिरफ्तार दिलखुश कुमार उर्फ नेपो और दीपक कुमार उर्फ शुभम को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें