कार्यक्रम . इग्नू के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा सत्र का किया गया आयोजन
Advertisement
कंप्यूटर शिक्षा युवाओं की जरूरत : ठाकुर
कार्यक्रम . इग्नू के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा सत्र का किया गया आयोजन कैरियर को लेकर विशेषज्ञों ने दिये कई आवश्यक टिप्स बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप कल्याण केंद्र स्थित वीपीएस कंप्यूटर के प्रांगण में इग्नू के जनवरी 2017 सत्र के एमसीए,बीसीए एवं सीआइटी के नव-नामांकित छात्र -छात्राओं के लिए प्रेरणा सत्र का आयोजन किया […]
कैरियर को लेकर विशेषज्ञों ने दिये कई आवश्यक टिप्स
बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप कल्याण केंद्र स्थित वीपीएस कंप्यूटर के प्रांगण में इग्नू के जनवरी 2017 सत्र के एमसीए,बीसीए एवं सीआइटी के नव-नामांकित छात्र -छात्राओं के लिए प्रेरणा सत्र का आयोजन किया गया . इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डाॅ आसिफ इकबाल एवं विशेष अतिथि डॉ. लक्ष्मण झा प्राचार्य एस वीएस एस महाविद्यालय ,फुलेना रजक, सचिव कल्याण केंद्र एवं संस्थान निदेशक वी एन ठाकुर ने दीप जला कर इसका उदघाटन किया. संस्थान निदेशक श्री वी एन ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत किया. इन्होंने कहा कि आप भाग्यशाली हो की आपने विश्व के सबसे बड़े विश्वविद्यालय में नामांकन लिया है. इग्नू के पाठ्यक्रम का मापदंड काफी ऊंचा है. आज का युग दक्ष लोगों का है
और कंप्यूटर शिक्षा आज के युवाओं की जरुरत है ताकि वे अपने कौशल का विकास कर सकें और इग्नू का पाठ्यक्रम एक बेहतर विकल्प है. मुख्य अतिथि डाॅ आसिफ इकबाल ने छात्रों से इसका भरपूर लाभ उठाने को कहा. उन्होंने कहा कि बेगूसराय के छात्र-छात्राएं दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र में अपना विशेष स्थान लाते हैं . एसबीएसएस कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मण झा ने कहा की आज कहा की आज हम जिस दौर से गुजर रहे हैं वह दौर निश्चित रूप से कंप्यूटर का है. आज मानव तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए व्याकुल है. इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी ई. अमरेंद्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया.इन्होंने बताया की यह अध्ययन केंद्र पिछले सत्र में दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र में सबसे बेहतर नामांकन लिया है. कार्यक्रम का संचालन अध्यन केंद्र के परामर्शदाता ई. अंशु ठाकुर एवं धन्यवाद ज्ञापन परामर्शदाता ई. राजरोशन के द्वारा किया गया. इस अवसर पर सभी परामर्शदाता अनिल कुमार, प्रभा कुमारी, अंशु ठाकुर, कुणाल कुमार, मंसूर अली,मोती लाल , दिवाकर कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement