Advertisement
हथियार के साथ दो धराये
पुलिस को मिली सफलता बखरी : थाना क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे दो अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा और एक चाकू बरामद किया गया है. पुलिस इन अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुट गयी है. बताया […]
पुलिस को मिली सफलता
बखरी : थाना क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे दो अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा और एक चाकू बरामद किया गया है. पुलिस इन अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुट गयी है. बताया जाता है कि क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे खगड़िया जिले के दो अपराधियों को पुलिस ने भीड़ के बीच से दबोचा है.
बखरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में दो हथियारबंद अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की ताक में घूम रहे हैं. इस सूचना के आधार पर तलाशी शुरू की गयी. देर शाम बाजार के पुरानी थाना से पीछे टेंपो स्टैंड के पास सिविल ड्रेस में घूम रही पुलिस ने दो अपराधियों को दबोच लिया. गिरफ्तार दोनों अपराधी खगड़िया जिले के गंगौर ओपी क्षेत्र के बंगराहा निवासी लखन यादव का पुत्र विनोद यादव और दूसरा प्रभु सदा का पुत्र अरविंद सदा है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि इनके पास से दो देशी कट्टा, एक चाकू और एक मोबाइल बरामद किया गया है. अपराधियों से पूछताछ जारी है कि वे किस वारदात को अंजाम देने आये थे. इस गिरफ्तारी में एएसआइ टी एन यादव, एएसआइ सुरेश यादव, प्रिंस कुमार आदि ने अहम भूमिका अदा की. ज्ञात हो कि जिले में अपराध की घटना पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्र के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. आपराधिक घटनाओं को देखते हुए एसपी ने प्रतिदिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
चोरी की मोबाइल के साथ लिफ्टर धराये:बरौनी. रेल पुलिस ने गुरुवार को चोरी की मोबाइल के साथ गढ़हारा थाना क्षेत्र के राजवारा गांव निवासी लिफ्टर प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया है. जीआरपी थाना में गिरफ्तार आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है. जीआरपी बरौनी के थाना अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि लगभग पांच महीने पूर्व ट्रेन में सफर के दौरान शातिर लिफ्टरों ने रेलयात्री की मोबाइल चोरी कर गायब कर दिया था.
घटना के संबंध में पीड़ित रेलयात्री की शिकायत पर जीआरपी थाने में पूर्व से ही अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है. रेल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement