सांसद ने पूर्व पीएम के जन्मदिन पर मरीजों के बीच बांटे फल
Advertisement
अटल जी के आदर्शों को अपने में उतारने की जरूरत: डॉ भोला
सांसद ने पूर्व पीएम के जन्मदिन पर मरीजों के बीच बांटे फल बेगूसराय(नगर) : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों से हम सबों को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. वे हमेशा राष्ट्रहित में लगे रहे. भाजपा ही नहीं पूरा देश उन्हें अपना गौरव समझता है. उक्त बातें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के […]
बेगूसराय(नगर) : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों से हम सबों को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. वे हमेशा राष्ट्रहित में लगे रहे. भाजपा ही नहीं पूरा देश उन्हें अपना गौरव समझता है. उक्त बातें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण करने के बाद बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहीं. इस मौके पर सांसद डॉ श्री सिंह ने अटल जी की लंबी आयु की कामना करते हुए गंभीर रूप से अस्वस्थ मरीजों के बीच फलों का वितरण किया. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे भारत में अटल बिहार वाजपेयी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाती रही है.
इस मौके पर सांसद के साथ पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह, मुखिया संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, भाजपा सहकारिता मंच के प्रदेश महामंत्री नवीन कुमार, पूर्व मीडिया प्रभारी, समाजसेवी बाबूसाहेब सिंह, विपिन कुमार, पवन कुमार,गरीब दास सिंह, सुधीर सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर सांसद ने अस्पताल में मरीजों से अस्पताल की व्यवस्था को लेकर भी पूछताछ की.
वहीं दूसरी ओर भाजपा नगर मंडल के द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर राजेश सोनी की अध्यक्षता में लड्डू बांट कर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement