10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों ने निकाला आक्रोश मार्च

प्रदर्शन. सीएम का पुतला फूंक जताया विरोध बेगूसराय : समान काम के बदले समान वेतन, सेवाशर्त लागू करने, सभी शिक्षकों को ग्रेड पे देने व अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण की एकमुश्त व्यवस्था करने की मांग को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष टीइटी व एसटीइटी नियोजित शिक्षक संघ ने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार का […]

प्रदर्शन. सीएम का पुतला फूंक जताया विरोध

बेगूसराय : समान काम के बदले समान वेतन, सेवाशर्त लागू करने, सभी शिक्षकों को ग्रेड पे देने व अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण की एकमुश्त व्यवस्था करने की मांग को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष टीइटी व एसटीइटी नियोजित शिक्षक संघ ने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. यह कार्यक्रम राज्यव्यापी आंदोलन के तहत आयोजित था. इससे पूर्व टीइटी संघ के सचिव राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षकों ने बीपी इंटर स्कूल से अधिकार मार्च निकाला और नारेबाजी करते हुए जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष पहुंचा. पुतला दहन के बाद प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए
टीइटी संघ के राज्य उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन शिक्षकों का संवैधानिक अधिकार है. इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोक में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि प्रदेशों में इसे लागू भी किया गया. परंतु बिहार सरकार की मंशा साफ नहीं दिख रही है. उक्त मांगों लेकर शिक्षकों ने लड़ाई तेज कर दिया है.
मौके पर संघ के संयोजक मिलन कुमार मिश्रा ने भी बिहार सरकार के रवैये पर नाराजगी जतायी. इस मौके पर रंजन सिंह, कृष्ण कुमार, अमित कुमार, निरंजन कुमार, अदिल सरवर, मुकंदर कुमार, अली रजा, रत्नेश कुमार, अमित कुमार, कुणाल, किशोर, कामदेव कुमार, हीरालाल साह आदि उपस्थित थे.
शिक्षकों ने सीएम का पुतला जलाया:बखरी. शनिवार को बखरी बीआरसी भवन के सामने, समान काम समान वेतन , सेवा शर्त को ग्रेड पे एवं अन्य मांगों को लेकर प्रखंड शिक्षक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. मौके पर शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की . इस अवसर पर शिक्षक नेता सुमन कुमार ने कहा कि समान काम का समान वेतन , नियोजित शिक्षकों का संवैधानिक अधिकार है. इसके लिए सभी शिक्षक एकजूट होकर सड़क से न्यायालय तक संघर्ष जारी रखें.
उन्होंने कहा कि अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण की व्यवस्था और प्राइवेट कॉलेज में प्रशिक्षणरत शिक्षकों को बंद वेतन चालू करने सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार पर प्रहार किया. इस दौरान संघ के संयोजक माला कुमारी , बमबम झा , मो जाहिद हुसैन , राजकिशोर , मुकेश महतो , प्रदीप पटेल , रवि शंकर ,चंदन आदि ने नारेबाजी करते हुए सीएम का पुतला दहन किया.
मंसूरचक प्रतिनिधि के अनसार टीइटी-एसटीइटी उर्तीण नियोजित शिक्षक संघ के द्वारा राज्य संघ के आह्वान पर प्रखंड मंसूरचक में बीआरसी के समक्ष समान काम के समान वेतन की मुख्य मांग सहित विभिन्न स्थानीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सचिंद्र कुमार,प्रखंड सचिव रविंद्र कुमार ने संबोधित किया.
पुतला दहन कार्यक्रम में प्रखंड सचिव रविंद्र कुमार,उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, जिला प्रतिनिधि अमृत कुमार, मनोज कुमार महतो, चंदन कुमार, सुलेंद्र कुमार, रामानंद पासवान, मो सैफुद्दीन, प्रणव कुमार, अंजनी कुमार, विश्वजीत कुमार, मो अमीम उद्दीन, मुकेश कुमार, मो शहाबउद्दीन सहित दर्जनों शिक्षकों मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें