एसपी ने दिया 24 घंटे में चार्जशीट दायर करने का निर्देश
Advertisement
नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म आरोपित को किया गिरफ्तार
एसपी ने दिया 24 घंटे में चार्जशीट दायर करने का निर्देश आरोपित पर चलेगा स्पीडी ट्रायल: एसपी नावकोठी : बेगूसराय जिले में दुष्कर्म की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. नवंबर माह में दुष्कर्म की हुई चार घटनाओं ने लोगों का झकझोर दिया है. कई मामले में अब भी पुलिस के हाथ खाली हैं. […]
आरोपित पर चलेगा स्पीडी ट्रायल: एसपी
नावकोठी : बेगूसराय जिले में दुष्कर्म की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. नवंबर माह में दुष्कर्म की हुई चार घटनाओं ने लोगों का झकझोर दिया है. कई मामले में अब भी पुलिस के हाथ खाली हैं. गुरुवार को जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी डफरपुर ग्राम में 16 वर्षीया किशोरी के साथ गांव के ही गोपाल पासवान ने दुष्कर्म किया. पीड़िता के बयान पर नावकोठी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार किशारी गुरुवार को स्थानीय बूढ़ी गंडक नदी में कपड़ा धोने गयी थी. उसी समय गोपाल पासवान ने जबरन बगल के झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया और फरार हो गया.
किशोरी ने घर पहुंचने पर घटना की आपबीती परिजनों को सुनायी. इसके साथ थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करायी. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित गोपाल पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गोपाल पेशे से ड्राइवर है. पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की पुष्टि करते हुए एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध 24 घंटे में चार्जशीट दायर करने का निर्देश दिया गया है. स्पीडी ट्रायल के जरिये सजा सुनिश्चित करायी जायेगी. विदित हो कि इससे पूर्व छह नवंबर को फुलबड़िया थाना क्षेत्र में सो रही एक किशोरी को घर से उठाकर बगीचे में एक युवक ने दुष्कर्म किया. इस कांड के आरोपित जेल में बंद है. बलिया व बखरी में दुष्कर्म की घटनाएं हुई,जिसकी जांच पड़ताल जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement