लोगों में दहशत. चोरी की घटना पर अंकुश लगाने में पुलिस हो रही विफल
Advertisement
शहर में बढ़ रहीं चोरी की घटनाएं
लोगों में दहशत. चोरी की घटना पर अंकुश लगाने में पुलिस हो रही विफल बेगूसराय (नगर) : लोहियानगर ओपी क्षेत्र के सुह्वदनगर में चोरों ने बंद पड़े घर को निशाना बना कर लगभग आठ लाख की संपत्ति पर अपना हाथ साफ कर दिया है.मिली जानकारी अनुसार लोहियानगर निवासी प्रेमनारायण झा के घर को चोरों ने […]
बेगूसराय (नगर) : लोहियानगर ओपी क्षेत्र के सुह्वदनगर में चोरों ने बंद पड़े घर को निशाना बना कर लगभग आठ लाख की संपत्ति पर अपना हाथ साफ कर दिया है.मिली जानकारी अनुसार लोहियानगर निवासी प्रेमनारायण झा के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है.इस बाबत प्रेम नारायण झा की पत्नी शबनम कुमारी ने लोहियानगर थाने में लिखित आवेदन दिया है.
गृहस्वामी प्रेमनारायण झा ने बताया कि उसकी पत्नी शबनम कुमारी समस्तीपुर के पटोरी प्रखंड में पर्यवेक्षिका के पद पर कार्यरत हैं.17 अक्तूबर सोमवार को वह अपनी पत्नी के साथ समस्तीपुर गये थे एवं पुन: वे लोग 19 अक्तूबर की शाम में घर पर पहुंचे. घर पर पहुंचने के साथ ही उन्होंने देखा की घर का मेन दरवाजा टूटा है.जब घर में प्रवेश किये तो,सभी रूम का भी दरवाजा टूटा था,और घर का पूरा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था.
गृहस्वामी के द्वारा घर की तलाशी के क्रम में पता चला की,घर में रखे 3 चेन,4 अंगूठी,7 जोड़ी कान की बाली,एक मांग टीका सहित टोटल 15 भर सोने के जेवर चोर चुरा ले गये.बाद में अन्य रूम की तलाशी के दौरान गृहस्वामी ने बताया की इसके अलावा भी चोरों ने घर से चांदी का चार जोड़ा पायल,एक लैपटॉप,तीन डिजिटल कैमरा सहित एक लाख नकद रुपये भी अपने साथ ले गये.
लगातार शहर में हो रही है चोरी की घटनाएं :
शहर में लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.आये दिन किसी न किसी घर को चोर अपना निशाना बनाते रहते हैं.जिसके कारण घर के लोग दहशत में रह रहे हैं. बीते दिन लोहियानगर में ही एक शिक्षिका के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है.एक महीने पूर्व भी गांधी नगर में चोर ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
सोना-चांदी के जेवरात व नकदी पर करते हैं हाथ साफ
चोरी की घटना के बाद बिखरा पड़ा समान.
खाली घर को बनाते हैं निशाना
अधिकांश चोरी की घटना में चोर खाली घर को निशाना बनाते हैं. इन दो महीने में जहां कही भी चोरी हुई है,उन सभी घर के मालिक घर में मौजूद नहीं थे.
पुलिस हो रही विफल
शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना में पुलिस विफल नजर आ रही है.जिसके कारण चोरों का मनोबल बढ़ गया है.
क्या कहते हैं शहरवासी
लगातार हो रही चोरी की घटना से शहर के लोग अपने घर को छोड़ कर कहीं जाने से सहम रहे हैं.लोगों का कहना है कि कई मोहल्ले में रात्रि पुलिस गश्त नहीं होने की वजह से चोर का मनोबल बढ़ रहा है.कई ग्रामीणों का कहना है की ज्यादातर मोहल्ले में पुलिस गश्त की जीप या मोटरसाइकिल से भी गश्त नहीं की जा रही है.जिस कारण चोर बेफिक्र होकर सुनसान घर में चोरी करके निकल जाते हैं.
अभियान चलाया जा रहा है
चोरी की घटना को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही चोर गिरोहों पर पुलिस अंकुश लगाने में सफल होगी.
अली साबरी, नगर थानाध्यक्ष, बेगूसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement