हादसा . जिले की अलग-अलग जगहों पर हुई घटनाएं
Advertisement
डूबने से छह लोगों की मौत
हादसा . जिले की अलग-अलग जगहों पर हुई घटनाएं बलिया/चेरियाबरियारपुर/बरौनी/बीहट : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बुधवार को नदियों व तालाबों में डूबने से छह लोगों की मौत हो गयी. जिससे विभिन्न जगहों पर लोगों में कोहराम मच गया. बलिया प्रतिनिधि के अनुसार डंडारी थाना क्षेत्र के पंचरूखी गांव के मरदा जिवैया नदी में […]
बलिया/चेरियाबरियारपुर/बरौनी/बीहट : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बुधवार को नदियों व तालाबों में डूबने से छह लोगों की मौत हो गयी. जिससे विभिन्न जगहों पर लोगों में कोहराम मच गया. बलिया प्रतिनिधि के अनुसार डंडारी थाना क्षेत्र के पंचरूखी गांव के मरदा जिवैया नदी में बुधवार की दोपहर दो बच्चे नहाने के दौरान डूब गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचरूखी निवासी चंदन राम का करीब सात वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार एवं दशरथ सहनी का करीब आठ वर्षीय पुत्र दिव्यांशु कुमार उर्फ डीजे गांव के ही समीप के नदी में नहाने के लिए गये थे. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों बच्चे डूब गये.
घाट पर स्नान कर रहे अन्य बच्चों के द्वारा सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. दो अलग अलग परिवार के बच्चों की डूबने की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ घाट पर जमा हो गयी. कई घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को पानी से निकाला गया. बीहट प्रतिनिधि के अनुसार बरौनी रिफाइनरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत केशावे पंचायत के गोविंदपुर निवासी विजय सिंह के लगभग 19 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार की मौत मंगलवार की शाम बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी . ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी युवक का शव बरामद नहीं किया जा सका.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह उक्त युवक की लाश काफी खोजने के बाद मिली. मौके पर बरौनी रिफाइनरी ओपी पुलिस ने पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. प्रभारी रविशंकर कुमार ने बताया कि युवक के डूबने की ठीक-ठीक जानकारी नहीं मिल पायी है. जबकि डूबने की जगह से युवक का पैंट सहित अन्य सामान मिलने की जानकारी मिली है. बरौनी रिफाइनरी ओपी में मृतक के चाचा सतीश कुमार द्वारा यूडी केस दर्ज कराया गया है.
युवक की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. बरौनी प्रतिनिधि के अनुसार फुलबडि़या थाना क्षेत्र के शोकहारा जगदंबा पोखर में बुधवार को भैंस धोने के क्रम में लगभग 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में फुलबड़िया थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.
फुलबड़िया के थाना अध्यक्ष रंजीत रंजन ने बताया कि शोकहारा कलमबाग टोला निवासी विनोद चौधरी का पुत्र अमन कुमार भैंस धोने के लिए जगदंबा पोखर में गया था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और पोखर डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में फुलबडि़या पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. गौरतलब है कि मृतक के पिता विनोद चौधरी शोकहारा दो पंचायत के पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता मनटुन चौधरी हत्याकांड में पूर्व से ही बेगूसराय जेल में बंद है. चेरियाबरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के बसही गांव मे बुढ़ी गंडक नदी के तट पर भैंस धोने गये फुलेना पासवान के पुत्र अमित कुमार की डूब कर मौत हो गयी.
जानकारी अनुसार घाट पर मौजूद अन्य लोगों द्वारा बचाने का प्रयास किया . परंतु गहरे पानी मे चले जाने के कारण सफलता नहीं मिली. सूचना पर पहुंचे सीओ अनिल कुमार पंजियार पुअनि शंभु शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया रामप्रवेश महतो, संजय सुमन सहित दर्जनों लोग जाल लेकर घाट किनारे शव निकालने के लिए अथक प्रयास में जुटे रहे .
परंतु समाचार प्रेषण तक नदी से शव नहीं निकल पाया था. बीहट प्रतिनिधि के अनुसार चकिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत रूपनगर के भोला घाट में बीहट इब्राहिमपुर टोला निवासी सुरेंद्र सिंह के करीब 18 वर्षीय पुत्र अवनीश कुमार की डूबने से मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार के दिन उक्त घाट पर स्नान के क्रम में डूब रहे एक अन्य व्यक्ति को बचाने के क्रम में खुद डूब गया.
मामले की जानकारी मिलते ही चकिया ओपी पुलिस ने सिमरिया घाट के गोताखोरों की मदद से शव को खोजने का प्रयास किया किन्तु समाचार भेजे जाने तक शव बरामद नहीं किया जा सका है. ओपी प्रभारी राजरतन ने बताया कि शव को खोजने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement