बलिया : अनुमंडल व्यवहार न्यायालय बलिया में अखिलेश कुमार सब जज सह एसी जेएम एवं धीरज कुमार मिश्रा मुंसिफ सह प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर पदास्थापित किया गया है.
इन्हें व्यवहार न्यायालय के प्रथम न्यायाधीश बनने का सौभाग्य मिला है. वहीं बलिया अनुमंडल के 18 वें अनुमंडलाधिकारी ब्रजकिशोर चौधरी के कार्यकाल में व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन समारोह शनिवार को संपन्न हुआ. बलिया के प्रथम अनुमंडलाधिकारी पद पर सहदेव रजक रहे एवं दसवें अनुमंडलाधिकारी गोरखनाथ के कार्यकाल में इस अनुमंडल को अपना भवन नसीब हुआ.