छौड़ाही : एक जमाना था जब लोग अपने घर से निकल कर बाहर शौच के लिए जाया करते थे. लेकिन सरकार घर-घर शौचालय बनवाकर लोगों को जागरूक कर रही है.
इसी तरह गरीब निर्धन लोग चूल्हे पर खाना बनाकर अपनी आंखों की रोशनी गंवा बैठते थे. लेकिन भारत सरकार ने उज्ज्वला से मुफ्त गैस कनेक्शन देकर अंधेरे में रोशनी फैलाने का काम किया है. उक्त बातें बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कही. वे छौड़ाही बाजार स्थित वर्मा भारत ग्रामीण गैस वितरक के प्रांगण में रसोई गैस वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में उपस्थित लाभुकों ने भारत गैस एजेंसी द्वारा मुफ्त में कनेक्शन दिये जाने के बजाय अवैध राशि लिये जाने की बात सांसद को बतायी. इस पर सांसद डॉ सिंह ने 138 लाभुकों को राशि वापस करने का दबाव एजेंसी के मालिक पर बनाया.
साथ ही गैस वितरण अपनी देखरेख में आरंभ कराया. सांसद डॉ सिंह ने लाभुकों की शिकायत पर मंझौल के एसडीएम को तलब किया. एसडीएम के निर्देश पर खोदाबंदपुर के सीओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव एजेंसी पहुंचे और गैस वितरण की मॉनिटरिंग में जुट गये. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, भाजपा नेता बमबम चौधरी, वयोवृद्ध शिक्षाविद राजनारायण चौधरी, नूतन चौधरी, डॉ कलाम अंसारी आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह ने की.