बेगूसराय : पटना में चल रहे आइसा का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के समर्थन में विभिन्न मांगों को लेकर आइसा कार्यकर्ता शहर स्थित जीडी कॉलेज में रविवार को दो दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे. इसका नेतृत्व राज्य सह सचिव वतन कुमार ने किया. मौके पर कार्यकर्ताओं की मुख्य मांगों में दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति कटौती वापस लेने, सरकारी नौकरी में प्रोन्नति में आरक्षण नियमों पर स्थायी रोक लगाने
, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने, आंबेडकर कल्याण छात्रावास को मरम्मत करने, सभी जिले में एक हजार बेड वाले नये छात्रावास बनाने, बेगूसराय केे बलिया प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना करना शामिल हैं. भूख हड़ताल पर बैठने वालों में छात्र नेता सुमन सिंह, आलोक कुमार, राजीव कुमार डटे हैं. छात्रों के समर्थन में माले नेता दिवाकर कुमार, बबलू कुमार गौतम, डॉ यू चंद्रा, शुभम सहित आदि भी भूख हड़ताल स्थल पर बैठे रहे.