नम आंखों से दारोगा को दी गयी अंतिम विदाई
Advertisement
शहीद दारोगा का शव आते ही परिजनों में मचा कोहराम
नम आंखों से दारोगा को दी गयी अंतिम विदाई बेगूसराय(नगर) : मरांची थाना में कार्यरत दारोगा पनहांस निवासी सुरेश ठाकुर का शव जैसे ही उनके घर पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया. शहीद दारोगा की पत्नी, बच्चे व परिजनों के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. शव को देखने के लिए आस-पास के लोगों […]
बेगूसराय(नगर) : मरांची थाना में कार्यरत दारोगा पनहांस निवासी सुरेश ठाकुर का शव जैसे ही उनके घर पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया. शहीद दारोगा की पत्नी, बच्चे व परिजनों के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. शव को देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. नम आंखों से शहीद दारोगा को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. ज्ञात हो कि शहीद दारोगा के शव आने की प्रतीक्षा में पूरी रात लोग दारोगा के घर पर इंतजार करते रहे.
इधर दारोगा के मौत के बाद बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने शहीद दारोगा के घर पर पहुंच कर पीडि़त परिवार को सांत्वना दिया. अखिल भारतीय नाई-ब्राह्मण सभा जिला कमेटी ने दारोगा सुरेश ठाकुर की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है. इस मौके पर ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों ने हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने ,परिवार के सदस्यों को 50 लाख रुपया मुआवजा देने एवं पीडि़त परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है.
इस मौके पर जिला उप मंत्री रामेश्वर ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार,उपाध्यक्ष महेंद्र ठाकुर, जिला कमेटी सदस्य रामशंकर ठाकुर, रामप्रवेश ठाकुर, देवनारायण ठाकुर समेत अन्य लोगों ने इस घटना की निंदा की. इधर नगर विधायक अमिता भूषण ने शहीद दारोगा के परिजनों को सांत्वना देते हुए इस घटना की निंदा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement