बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय के दिनकर भवन में इन दिनों आशीर्वाद अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव चल रहा है. इस आयोजन में पांच देशों के अलावा भारत के कलाकारों द्वारा अलग-अलग नाटकों की प्रस्तुतियां की जा रही है. इसी दौरान बांग्लादेश के कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किये गये नाटक द मेटामॉर फोसिस देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी.
इस नाटक का निर्देशन कमालउद्दीन के निर्देशन में किया गया. कमालउद्दीन नीलु के द्वारा निर्देशित द मेटामॉर फॉसिस नाटक आज की जीवन शैली पर आधरित था. आज के आर्थिक युग में मानवीय संबंधों का अवमूल्यन होता जा रहा है. इसमें मानव मन में चल रहे द्वंद्वांे को दिखाया गया
इस नाटक में यह दिखाया गया है कि आदमी का महत्व भौतिकता के आगे कुछ भी नहीं है. जब तक आप सक्षम हैं, सभी रिश्ते आपको स्वीकार करेंगे. लेकिन जैसे ही आप अर्थ से कमजोर पड़ते हैं, लोग आपसे अलग होने लगते हैं. यह नाटक एक सेल्समेन के जीवन पर आधारित है. जब तक वह सक्षम था, परिवार उसे अपना मानता रहा. मगर जब वह लाचार हुआ, तो सभी उससे अलग हो गये. अंत में उसके दादा ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. मानवीय संबंधों का दायरा इतना नीचे गिर गया है. इसको नाटक के माध्यम से बखूबी दिखाया गया.
कलाकारों में मो अहसन रजा, अबुलकलाम, रहमतुल्ल, मिसबुल, करीम, चुमकी,येख, मो इसमाइल ने अपने अभिनय से दर्शकों को भाव विभोर किया. इससे पूर्व इस नाटक का उद्घाटन विधान परिषद में प्रतिपक्ष के मुख्य सचेतक रजनीश कुमार,जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, राजद जिलाध्यक्ष प्रो अशोक यादव, आइओसी के उप महाप्रबंधक टी के कर ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया.
इस मौके पर वरिष्ठ रंग निर्देशक संजय राज ने बेगूसराय में इस तरह के आयोजन के लिए अमित रोशन को बधाई दी. विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि आशीर्वाद अंर्तराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव बिहार का पहला अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव है. इसलिए मैं अमित रोशन व इनकी पूरी टीम को इस सफल कार्य के लिए बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिले को एक अलग अति आधुनिक नाट्य गृह की आवश्यकता है.
जिसके लिए वे सरकार के स्तर पर प्रयासरत हैं. आगत अतिथियों का स्वागत ललन प्रसाद सिंह एवं मंच संचालन फेस्टिवल डायरेक्टर अमित रोशन ने किया. अतिथियों के द्वारा नाटक मंचन करने वाले बांग्लादेश के कलाकारों को मोमेंटो और अंग वस्त्रम से सम्मानित किया गया.